'गालियां आती थीं, सेक्स सीन होते थे', परेश रावल का OTT कंटेंट पर फूटा गुस्सा, सरेआम कह डाली ऐसी बात

Paresh Rawal Slams Web Series Content: परेश रावल एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. एक्टर ने वेब सीरीज में बिना वजह इंटीमेट सीन्स और गाली-गलौच पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.

Paresh Rawal Slams Web Series Content: परेश रावल एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. एक्टर ने वेब सीरीज में बिना वजह इंटीमेट सीन्स और गाली-गलौच पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Paresh Rawal got angry at OTT content he openly said There were abuses there were sex scenes

Paresh Rawal Slams Web Series Content

Paresh Rawal Slams Web Series Content: इन दिनों बॉलीवुड के दिज्जग एक्टर परेश रवाल 'हेरा फेरी 3' को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. जी हां, जहां कुछ समय पहले ये खबर आई थी कि परेश रावल  'हेरा फेरी 3' से बाहर हो गए हैं, जिसे सुनकर फैंस बेहद निराश हो गए थे. लेकिन अब ये कन्फर्म हो गया है कि परेश रावल 'हेरा फेरी 3' में बाबू भैया बनकर सबको एंटरटेन करने वाले हैं. वहीं अब हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू में वेब सीरीज के कंटेंट पर बात की है. परेश रावल हर दूसरी वेब सीरीज में बिना वजह इंटीमेट सीन्स और गाली-गलौच पर भड़कते नजर आए हैं. चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा? 

Advertisment

'गंदगी देखनी है तो आपको मिल ही जाएगी'

आपको बता दें कि आपने हालिया इंटरव्यू में परेश रावल से सवाल किया था कि अपने कंटेंट को संस्कारी कैसे बना सकते हैं, तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'मैं आपको एक चुटकुला सुनाता हूं, एक औरत ने पुलिस स्टेशन में कंप्लेन की कि भैया मेरे सामने वाली बिल्डिंग में एक आदमी नंगा घूम रहा है. पुलिस वाला आया खिड़की से देखकर बोला कि मैडम कहां है दिख तो नहीं रहा, तो बोली कि अरे स्टूल पर चढ़ के देखो ना.'

परेश रावल ने आगे कहा, 'आपको जहां नंगा, गंदगी देखनी है तो आपको मिल ही जाएगी स्टूल पर चढ़कर मिल जाएगी. आप मत देखो ना, जो समाज में है, जो कंटेंट आते वही  प्रतिबिंब है समाज का. हमको सेंस ऑफ प्रपोशन, हमारी विवेक बुद्धि, जुडिशियसली उसका यूज करना चाहिए. जो समाज में होता है हर चीज दिखाने के लायक नहीं होती, सजेस्टिव भी हो सकती है.'

'हर दूसरी तीसरी सीरीज में गालियां आती थीं, सेक्स सीन आते थे'

वहीं इसके आगे बात करते हुए एक्टर कहते हैं कि, 'बाद में इसलिए बोलता हूं कि लोग लोग काफी ऊब भी गए थे कि हर दूसरी तीसरी सीरीज में गालियां आती थीं, सेक्स सीन आते थे. मलतलब के आते थे, कोई लेना देना नहीं है. तो लोग को लगा इसकी वजह से लोग अट्रैक्ट होते हैं, लोगों की टीआरपी वगैरह जो भी कुछ बढ़ती, यही था. लेकिन लोग थक गए लेकिन मेकर्स नहीं थके तब जाकर गवर्नमेंट को उतरना पड़ा.'

ये भी पढ़ें: खुल्लम-खुल्ला रोमांस करते दिखे पवन सिंह और मोनालिसा, गाने ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Paresh Rawal Got Angry At OTT Content OTT Content Paresh Rawal Paresh Rawal Slams Web Series Content
Advertisment