Advertisment

काजल राघवानी ने दिए ऐसे इशारे, खुद को रोक नहीं पाए पवन सिंह, मांगने लगे 'मेहरी के सुख'

Pawan Singh-Kajal Raghwani Old Song: काजल राघवानी की अदाओं को देख पवन सिंह कायल हो गए और एक्ट्रेस के साथ ऐसा डांस किया की अब हर ओर इसकी ही चर्चा हो रही है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Pawan singh (1)

Pawan Singh-Kajal Raghwani Old Song

Advertisment

Pawan Singh-Kajal Raghwani Old Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पवन सिंह की लंबी फैन फॉलोविंग हैं और वो टॉप एक्टर में से एक हैं. उन्होंने इस इंडस्ट्री में टॉप एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है. जिनमें आम्रपाली दुबे, अक्षरा सिंह, स्मृति सिन्हा का नाम शामिल है. फैंस को एक्टर की कैमिस्ट्री काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के साथ भी पसंद आती है. दोनों कई फिल्मों और गानों में एक साथ काम कर चुके हैं. इस बीच दोनों का एक पुराना पुराना गाना यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है और  खूब सुना जा रहा है. जिसमें एक्ट्रेस की अदाओं को देख पवन सिंह (Pawan Singh) कायल हो गए और एक्ट्रेस के साथ ऐसा डांस किया की अब हर ओर इसकी ही चर्चा हो रही है.

काजल राघवानी से किया रोमांस

पवन सिंह और काजल राघवानी का एक म्यूजिक वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म सजन चुन लिया का गाना 'मेहरी के सुख नाही देबू'दर्शकों के दिलों को छू गया है, जिसे लोग लगातार सुन रहे हैं.. इस म्यूजिक वीडियो में काजल राघवानी और पवन सिंह के बीच रोमांस देखने को मिल रहा है और दोनों एक घर में जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. इस गाने में पवन सिंह और काजल ने एक कलर के मैचिंग कपड़े पहने हैं. बता दें, भोजपुरी गानों का लोगों के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. फिर चाहे गाना कितना भी पुराना क्यों ना हो लोग उसे पसंद करते ही हैं. ये गाना भी पांच साल पहले रिलीज हुआ था, लेकिन आज भी लोग इस गाने को सुनना पसंद करते हैं. 

पवन सिंह का गाना मचा रहा धूम

'मेहरी के सुख नाही देबू' गाने को सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखा है और पवन सिंह और इंदु सोनाली ने इसे अपनी आवाज दी है. पवन सिंह और काजल की बात करें तो दोनों को कई फिल्मों में साथ देखा गया है, जिसमें बाज गईल डंका, मैंने उनको सजन चुन लिया, सरकार राज, भोजपुरिया राजा जैसी फिल्में शामिल हैं. दोनों की जोड़ी का काफी पसंद भी किया जाता है. कुछ समय पहले पवन सिंह ने बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म स्त्री 2 का गाना आई नहीं गाया था, जो सुपरहिट साबित हुई वहीं अब उनका हिंदी गाना चुम्मा भी धमाल माच रहा है.

ये भी पढ़ें- Kajal Video: काजल राघवानी का यौवन देख खुद को रोक नहीं पाए निरहुआ, पानी में भीगते हुए करने लगे रोमांस

pawan singh bhojpuri actor pawan singh actor pawan singh Kajal Raghwani Kajal Raghwani Song Bhojpuri Actress Kajal Raghwani Pawan Singh And Kajal Raghwani Kajal Raghwani News
Advertisment
Advertisment