/newsnation/media/media_files/2025/07/18/pawan-singh-video-leaked-with-salman-khan-actress-zareen-khan-on-social-media-2025-07-18-17-42-24.jpg)
Pawan Singh and Zareen Khan Video
Pawan Singh and Zareen Khan Video: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. वहीं अब हाल ही में उन्होंने मराठी और हिंदी भाषा को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान भी दिया था. इस बीच पवन सिंह का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो मेंम एक्टर बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान के साथ नजर आ रहे हैं. तो चलिए जानते हैं वायरल हो रही इस वीडियो के बारे में...
पवन सिंह के साथ जरीन खान का वीडियो वायरल
दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पवन सिंह और जरीन खान साथ में दिखाई दे रहे हैं. वहीं रही वीडियो को लेकर माना जा रहा है कि ये क्लिप किसी अपकमिंग म्यूजिक वीडियो या फिल्म का हिस्सा है. ऐसे में पवन सिंह और जरीन खान दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने फैंस को काफी एक्साइटेड कर दिया है.
वहीं पवन सिंह इससे पहले भी कई बॉलीवुड और टीवी की मशहूर एक्ट्रेसेस के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. जी हां, उन्होंने सनी लियोनी से लेकर श्रद्धा कपूर तक के साथ काम किया है. ऐसे में जरीन खान के साथ उनकी ये नई जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.
भोजपुरी में पवन सिंह का दबदबा कायम
पवन सिंह का नाम आज भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे बड़ी शख्सियतों में शुमार है. जिस तरह बॉलीवुड में सलमान खान का सिक्का चलता है, वैसे ही भोजपुरी सिनेमा में पवन सिंह की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. अपनी दमदार गायकी और अभिनय के जरिए उन्होंने यूपी-बिहार के दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है. वो आज भोजपुरी इंडस्ट्री में ऐसे सितारे हैं जो किसी भी फिल्म या गाने को हिट कराने की गारंटी बन चुके हैं.
ये भी पढ़ें: अनुपम खेर की Tanvi the Great देखकर रोने लगे सौतेले बेटे सिकंदर खेर, पोस्ट शेयर कर कह डाली ये बात