Advertisment

उनका आशीर्वाद मिला...जयंती पर PM नरेंद्र मोदी ने ऐसे किया लता मंगेशकर को याद, दी भावुक श्रद्धांजलि

Lata Mangeshkar Birth Anniversary: आज 28 सितंबर को बॉलीवुड की दिग्गज प्लैबैक सिंगर लता मंगेशकर का जन्मदिन है. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भावुक तरीके से याद किया है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Narendra Modi Remembers Lata Mangeshkar
Advertisment

भारत की स्वरकोकिला लता मंगेशकर की आज जयंती है. 28 सितंबर को लता मंगेशकर का जन्मदिन है. भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर आज भी हमारे बीच हैं लेकिन उनकी आवाज़ दिलों में बसी है. आज हम उनकी 95वीं जयंती मना रहे हैं. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें याद किया है. पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर लता मंगेशकर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने लता दीदी को याद करते हुए एक तस्वीर भी साझा की है. पीएम ने लता मंगेशकर के नाम उनके सभी रिकॉर्ड्स को भी याद किया है. 

भाग्यशाली हूं कि मुझे उनका आशीर्वाद मिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स हैंडल पर लिखा, "लता दीदी को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं. अपने भावपूर्ण गीतों के कारण वह हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगी. लता दीदी और मेरा एक खास रिश्ता था. उनका स्नेह और आशीर्वाद पाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है." 

लता मंगेशकर के नाम दर्ज हैं 25 हजार गीत
बता दें कि लता मंगेशकर ने 70 साल से भी ज्यादा के अपने करियर में कई भाषाओं में गीत गाए थे. उनके नाम ये रिकॉर्ड दर्ज है कि लता मंगेशकर ने करीब 25,000 से गीतों को अपनी आवाज़ दी है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी उनका नाम प्रतिष्ठित स्थान पर है. वह भारत की सबसे सम्मानित कलाकार रही हैं. 1974 में, लता मंगेशकर को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा इतिहास में सबसे ज़्यादा रिकॉर्ड किए गए कलाकार के रूप में मान्यता दी गई थी. 

उन्होंने न सिर्फ हिंदी बल्कि मराठी, बंगाली और कई अन्य भाषाओं में भी गीत गाए थे. हालांकि, गायक मोहम्मद रफ़ी ने इस बात का विरोध किया और दावा किया था कि उन्होंने लगभग 28,000 गाने गाए हैं. 

 

PM Narendra Modi Narendra Modi Bollywood News Lata Mangeshkar लता मंगेशकर bollywood news hindi Lata Mangeshkar birthday Bollywood news and gossip Lata Mangeshkar Birth Anniversary Bollywood News gossip bollywood singer lata mangeshkar happy birthday lata mangeshkar नरेंद्र मोदी
Advertisment
Advertisment
Advertisment