Advertisment

'सच सामने आ रहा है', PM मोदी ने गोधरा-कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की तारीफ की

हाल ही में विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को एकता कपूर ने पोड्यूस किया है. वहीं हाल ही में फिल्म की तारीफ प्रधानमंत्री मोदी ने की है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
The Sabarmati Report

The Sabarmati Report

Advertisment

फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को रिलीज होने के बाद काफी तारीफ मिली है. जिसकी वजह से पूरी टीम काफी खुश नजर आ रही है. वहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की है. हाल ही में फिल्म की तारीफ प्रधानमंत्री मोदी ने भी की है. उन्होंने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से फिल्म की तारीफ की है. फिल्म को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया था. 

पीएम मोदी ने किया पोस्ट 

पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से आलोक भट्ट नाम के एक यूजर का एक्स पोस्ट रीपोस्ट किया है. इस पोस्ट में गोधरा कांड पर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट का ट्रेलर भी इस्तेमाल किया गया है. पीएम मोदी ने रीपोस्ट करते हुए लिखा है, '' ये अच्छी बात है कि ये सच सामने आ रहा है और वो भी एक ऐसे तरीके से जिससे आम लोग इसे देख सकें. एक फेक नैरेटिव कुछ समय तक ही चल सकता है. आखिरकार, फैक्ट्स हमेशा सामने आते हैं!''

फिल्म देखने की 4 वजहें 

पीएम मोदी की इस पोस्ट के बाद लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. फिल्म देखने की 4 वजह भी बताई गई हैं. इन वजहों के बारे में बताते हुए एक यूजर ने लिखा- 'ये फिल्म उन 59 लोगों के लिए सही मायने में श्रद्धांजलि है जिन्होंने गोधरा कांड में अपनी जान गंवाई थी. इसके बाद उन्होंने लिखा -  फिल्म के जरिए सबसे शर्मनाक घटनाओं में से एक की सच्चाई सामने आई है. उन्होंन फिल्ममेकर्स की संवेदनशीलता की भी तारीफ की'.

इसके बाद पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए शुरुआत में
 लिखा था- 'वेल सेड'.

साल 2002 में हुआ अग्निकांड

विक्रांत मैसी की ये फिल्म 27 फरवरी साल 2002 में गोधरा में हुए अग्निकांड पर बनाई गई है. उस टाइम गुजरात के गोधरा में आयोध्या से वापस  लौट रही साबरमती एक्सप्रेस में सवार कार सेवकों की बोगी पर आग लगा दी गई थी. इस घटना में 59 लोगों की जान चली गई थी. वहीं 28 फरवरी से गुजरात में वीभत्स सांप्रदायिक दंगे हुए जिसमें करीब 1000 लोगों की जानें गई थीं. जब ये कांड हुआ उस दौरान देश के पीएम गुजरात के सीएम थे. जिन्होंने घटना के कुछ दिन बाद ही 2 मार्च को एक आयोग बनाया जिसका काम इस घटना की चांज करना था.

विकेंड में फैंस का बढ़ा इंट्रेस्ट 

इस फिल्म का डायरेक्शन धीरज सरना हैं. फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना ने मेन रोल किया हैं. फिल्म में विक्रांत मैसी एक जर्नलिस्ट की भूमिका में दिखे हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर स्लो ओपनिंग की है, लेकिन वीकेंड में फिल्म को देखने के लिए फैंस में इंट्रेस्ट बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने फिल्मों के लिए बदला धर्म, ईसाई छोड़ बनी हिंदू असली नाम जानकर उड़ जाएंगे होश

 

 

PM Narendra Modi Vikrant Massey Vikrant Massey film The Sabarmati reports The Sabarmati Report
Advertisment
Advertisment
Advertisment