फरहान अख्तर के सौतेले भाई होते प्रतीक बब्बर, शबाना और जावेद को लेकर एक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Prateik Babbar on Shabana Azmi and Javed Akhtar: प्रतीक बब्बर एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने बताया कि वो फरहान अख्तर के सौतेली भाई होने वाले थे.

Prateik Babbar on Shabana Azmi and Javed Akhtar: प्रतीक बब्बर एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने बताया कि वो फरहान अख्तर के सौतेली भाई होने वाले थे.

author-image
Uma Sharma
New Update
फरहान अख्तर के सौतेले भाई होते प्रतीक बब्बर, शबाना और जावेद को लेकर एक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Prateik Babbar on Shabana Azmi and Javed Akhtar

Prateik Babbar on Shabana Azmi and Javed Akhtar: दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल और राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर एक बार फिर चर्चा में हैं. जी हां, प्रतीक ने अपनी जिंदगी और परिवार को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. इसी बीच अब उन्होंने एक ऐसा खुलासा कर दिया है, जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया है. उन्होंने बताया कि वो फरहान अख्तर के सौतेली भाई होने वाले थे. तो चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

प्रतिक बब्बर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

हाल ही में प्रतिक बब्बर ने एक इंटरव्यू के दौरान ये बताया कि उनकी मां स्मिता पाटिल के निधन के बाद शबाना आजमी और जावेद अख्तर उन्हें गोद लेना चाहते थे. इंटरव्यू में बातचीत में प्रतीक ने कहा, 'हाल ही में मुझे पता चला है कि मेरी मां के निधन के बाद शबाना आजमी जी और जावेद अख्तर साहब मुझे गोद लेना चाहते थे. मैं थोड़ा कॉम्प्लिकेटेड था.'

प्रतीक आगे हंसते हुए बोले, 'अगर ऐसा होता तो आज मैं फरहान अख्तर का सौतेला भाई होता. मुझे अपने बारे में ये नई चीजें पता चली हैं और क्या है बताओ? ये होता तो पता नहीं मैं कैसी जिंदगी जी रहा होता? कई सारी चीजें हैं, जो मुझे अपने बारे में पता चली हैं. बचपन में मेरी कस्टडी को लेकर भी लड़ाई हुई थी. मैं उस समय बहुत छोटा था, रो रहा था. मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि मेरे साथ हो क्या रहा है? लोग मुझे एडॉप्ट करना चाहते थे.

कॉम्प्लिकेशन्स की वजह से हो गया था निधन

हाल ही में मुझे अपने बारे में ये भी पता चला कि मेरी मां ने मुझे 'मिर्च मसाला' (1987) के सेट पर कंसीव किया था. प्रतीक ने बताया कि उनकी मां की सभी सहेलियों के मन में उनके लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर है.' आपको बता दें कि प्रतीक के जन्म के बाद कॉम्प्लिकेशन्स होने की वजह से उनकी मां और एक्ट्रेस स्मिता पाटिल का निधन हो गया था. उस वक्त स्मिता पाटिल की उम्र सिर्फ 31 साल थी. 

ये भी पढ़ें: मां श्वेता की तरह दिखने से पलक तिवारी ने किया इंकार, उम्र को लेकर कह डाली ये बात

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Actress Shabana Azmi Frahan Akhtar javed akhtar Prateik Babbar on Shabana Azmi and Javed Akhtar smita patil son smita patil life story Prateik Smita Patil Smita Patil Prateik babbar prateik babbar movie prateik babbar family
Advertisment