Advertisment

Priyanka Chopra की अंग्रेज बेटी बोलने लगी हिंदी, VIDEO देख शॉक्ड रह गए सारे विदेशी

Priyanka Chopra daughter: प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी मालती मैरी का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है जिसमें वह निक जोनास से हिंदी में बात करती नजर आ रही हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Priyanka Chopra daughter
Advertisment

Malti Marie Speaks Hindi: प्रियंका चोपड़ा अपने इंडियन कल्चर को लेकर काफी सख्त मिज़ाज हैं. वह विदेश में रहते हुए भी भारतीय संस्कार और रीति-रिवाजों को दिल खोलकर सपोर्ट करती हैं. एक्ट्रेस को अक्सर अमेरिका और लंदन में भी मंदिर जाते हुए देखा जाता है. वह हिंदू रीति-रिवाज से सारे त्योहार भी मनाती हैं. हाल में उन्होंने पति निक जोनास के लिए करवा चौथ मनाया था. इसलिए प्रियंका को 'देसी गर्ल' कहा जाता है. अब उन्होंने लंडन डायरी से अपनी बेटी मालती मैरी का क प्यारा वीडियो शेयर किया है जिसमें वह हिंदी में बात कर रही है.

ये भी पढ़ें- ATR अवॉर्ड शो में पहली बार साथ दिखे शोभिता और नागा चैतन्य, बहूरानी ससुर नागार्जुन से हुईं क्लोज

सिटाडेल शूटिंग में बिजी हैं प्रियंका
प्रियंका चोपड़ा इस समय लंदन में सिटाडेल के दूसरे सीज़न की शूटिंग कर रही हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने ने ढेर सारी फोटो और वीडियो शेयर किए हैं. एक वीडियो में निक जोनास और उनकी बेटी मालती मैरी चलती कार में बात कर रहे हैं. बेबी मालती को अपने पिता के साथ खेलते हुए सुन सकते हैं. निक अपनी बेटी को हिंदी बोलना सिखा रहे हैं. 

मालती ने बोली क्यूट हिंदी
निक जोनास और बेटी मालती मैरी प्रियंका चोपड़ा के साथ लंदन में उनके साथ शामिल हुए. पोस्ट शेयर करते हुए प्रियंका ने बताया कि उनकी बेटी हिंदी बोलने लगी है. निक अपनी बेबी गर्ल से बात कर रहे हैं तो वह पूछते हैं "हिंदी में...क्या? क्या बोलते हैं...इस पर मावती ने प्यार से जवाब दिया, "हिंदी में, ठीक हूं."

फैंस बोले मिनी देसी गर्ल
मालती मैरी ने जैसे ही हिंदी बोली उनकी तोतली क्यूट आवाज़ ने फैंस का दिल जीत लिया. खासतौर पर इंडियन फैंस प्रियंका चोपड़ा की बेटी को 'मिनी देसी गर्ल' बता रहे हैं. लोगों ने निक जोनास की भी तारीफ की और कहा कि वह कितने अच्छे पिता हैं जो बेटी को दोनों भाषाएं सिखा रहे हैं. ये बहुत प्यारा है."

पहली तस्वीर में प्रियंका क्रॉप टॉप और जॉगर्स में हैं. इसके बाद की तस्वीरें उन खूबसूरत जगहों की हैं, जहाँ वे गईं, कार से ली गई सेल्फी और टेस्टी खाना भी नजर आ रहा है. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास लंदन में द डेविल वियर्स प्राडा म्यूज़िकल देखने भी गए थे. 

Priyanka Chopra प्रियंका चोपड़ा nick jonas Priyanka Chopra Daughter Malti Marie actress Priyanka Chopra Actor Priyanka Chopra husband nick Jonas
Advertisment
Advertisment