शेफाली जरीवाला की मौत से टूटीं प्रियंका चोपड़ा, पोस्ट शेयर कर बोलीं-'बहुत दुखी हूं'

Priyanka Chopra Shefali Jariwala Death: मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं रहीं. इसी बीच शेफाली के निधन पर प्रियंका चोपड़ा ने एक पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

Priyanka Chopra Shefali Jariwala Death: मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं रहीं. इसी बीच शेफाली के निधन पर प्रियंका चोपड़ा ने एक पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Priyanka Chopra is heartbroken of Shefali Jariwala death shared a post and said I am very sad

Priyanka Chopra Shefali Jariwala Death

Priyanka Chopra Shefali Jariwala Death: मशहूर डांसर और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से हर कोई हैरान है. उनके निधन की खबर 27 जून को आई. बताया गया कि शेफाली का निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ है. जिसके बाद बीते दिन यानी 28 जून की शाम को शेफाली जरीवाला का अंतिम संस्कार मुंबई में किया गया. 

Advertisment

शेफाली के जाने से फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई बेहद दुखी है. कई स्टार्स ने उनके निधन पर शोक जताया है. इसी बीच अब बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी शेफाली के निधन पर दुख जताया है. 

प्रियंका चोपड़ा ने लिखा दुख भरा पोस्ट

sdfsdf (5)

शेफाली जरीवाला के जाने से उनके दोस्त से लेकर परिवार और फैंस तक हर कोई बुरी तरह टूट गया है. इसी बीच अब एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, जिन्होंने शेफाली के साथ फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में काम किया था, उन्होंने भी सोशल मीडिया पर दुख जताया है. बता दें, प्रियंका चोपड़ा ने आज इंस्टाग्राम की स्टोरी पर दिवंगत शेफाली जरीवाला की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'बहुत दुखी हूं, वह बहुत छोटी थी. पराग और परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.' ये संदेश शेफाली के पति, एक्टर पराग त्यागी और उनके परिवार के लिए था.

अस्थियों को सीने से लगाकर रोते दिखे पराग त्यागी

आपको बता दें कि शेफाली जरीवाला के अंतिम संस्कार के बाद रविवार की सुबह एक्ट्रेस के पति पराग त्यागी और उनकी फैमिली श्मशान घाट पहुंची. जहां से उन्होंने शेफाली की अस्थियां ली. इस दौरान कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. इन्हीं में से एक वीडियो में पराग त्यागी अपनी पत्नी की अस्थियों को सीने से लगाकर फूट-फूटकर रोते दिखे. इसके साथ ही इस वीडियो में शेफाली के पिता भी पराग के साथ नजर आए. ऐसे में दोनों को इस हाल में देखकर फैंस भी भावुक हो गए और कमेंट सेक्शन में उन्हें हिम्मत रखने को कह रहे हैं.

ये भी पढ़ें: शेफाली की अस्थियों को हाथ में लिए फूट-फूटकर रोए पराग त्यागी, वीडियो देख आपकी भी आंखों में आ जाएंगे आंसू

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Shefali Jariwala Shefali Jariwala Death Priyanka Chopra Priyanka Chopra Shefali Jariwala Death
Advertisment