Advertisment

प्रियंका चोपड़ा की मां ने बरेली के लोगों की सोच को कहा घटिया, आखिर क्यों मधु चोपड़ा ने कही ऐसी बात, जानिए

Priyanka chopra mother on bareilly: प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने बीते दिनों बाॅलीवुड इंडस्ट्री को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए थे. उन्होंने इंडस्ट्री के नर्क कहा था. इसी बीच अब हाल ही में मधु चोपड़ा ने उत्तर प्रदेश के बरेली के लोगों को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. वहां के लोगों को उन्होंने घटिया सोच वाला बताया है. जानिए क्यों?

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2024-12-02T141005.483

उत्तर प्रदेश के बरेली को लेकर प्रियंका की मां ने किए चौंकाने वाले खुलासे

Advertisment

Priyanka chopra mother on bareilly: बॉलीवुड की देसी गर्ल यीनी कि प्रियंका चोपड़ा  (Priyanka Chopra) देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपने कमयाबी के झंडे गाड़ चुकी हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्म 'द हीरो: लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई' से डेब्यू करने वाली देसी गर्ल ने हॉलीवुड में भी कड़ी मेहनत के बाद साल 2017 में फिल्म 'बेवॉच' से अपना डेब्यू किया. इसके अलावा प्रियंका म्यूजिक में भी बेहद दिलचस्पी रखती हैं. प्रियंका को सिंगिंग की दुनिया में भी शोहरत हासिल हुई हैं. देखा जाए तो प्रियंका ने जिस भी फिल्ड में हाथ आजमाया है, उसमें कामयाब रही हैं. 

मधु ने दिया चौंकाने वाला बयान

लेकिन आपको बता दें कि प्रियंका के लिए ये मुकाम हासिल करना इतना आसान नहीं था. उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मुश्किलों का सामना किया है.उनके सक्सेस के पीछे किए गए मेहनत का खुलासा अक्सर उनकी मां करती रहती हैं. बीते दिनों ही प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने बताया था कि किस तरह उनकी बेटी ने स्ट्रगल करके बाॅलीवुड में अपनी पहचान बनाई है. इसी बीच अब हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की मां ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है.

गलत धारणाएं थोपते हैं लोग

दरअसल, हाल ही में मधु चोपड़ा ने बरेली के लोगों के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान बात की. उन्होंने इस दौरान बताया कि जब प्रियंका मिस वर्ल्ड बनकर बरेली आईं, तो किसी ने उनका वेलकम नहीं किया था, बल्कि इतनी बड़ी जीत को गलत नजरों से देख रहे थे. उन्होंने कहा, 'मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद वो सबसे पहले बरेली आई थी. लेकिन उस समय, यह गलत धारणा थी कि सौंदर्य प्रतियोगिताएं महिलाओं के शोषण के लिए होती हैं. उन्होंने साझा किया कि लोगों ने यह भी कहा कि प्रतियोगिताएं महिलाओं को वस्तु बनाकर उन्हें शर्मिंदा कर रही हैं. इसलिए आयोजकों को उन्हें आने की अनुमति दिलाने में मुश्किल हुई, जो शर्तों के साथ आई थीं.

आर्मी एरिया में आने की मिली इजाजत

प्रियंका की मां ने बताया कि फिर उन्होंने उसे सिर्फ आर्मी एरिया में आने की इजाजत दी थी. उसकी वेलकम पार्टी भी आर्मी क्लब में करने की परमिशन दी, जहां सिर्फ आर्मी के अधिकारी मौजूद हो सकते थे, आम जनता नहीं.' मधु ने कहा कि उस समय खिताब जीतना बहुत बड़ी बात थी, लेकिन फिर 'उनके अपने गृह राज्य ने उनका स्वागत नहीं किया.'  हालांकि, मधु ने बताया कि प्रियंका का मुंबई में अच्छे से वेलकम हुआ था.

मधु ने बताया बरेली और मुंबई में फर्क

मधु चोपड़ा ने उस जमाने में बरेली और मुंबई के बीच फर्क बताते हुए कहा कि जब प्रियंका मुंबई पहुंची तो वहां उनका वेलकम बहुत ही उत्साह के साथ किया गया था. लोग उन्हें फिल्मों में साइन करने के लिए उमड़ पड़े. हालांकि, शुरुआत में प्रियंका फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थीं, बल्कि अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती थीं.

ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन को चाहने वालीं रेखा को क्यों मां बुलाती हैं ऐश्वर्या? दोनों के खास रिश्ते से दुनिया है अंजान

latest-news Priyanka Chopra Madhu Chopra Entertainment News in Hindi priyanka chopra miss world bareilly madhu chopra on film industry uttar pradesh bareilly madhu chopra interview priyanka chopra miss world 2000
Advertisment
Advertisment
Advertisment