Deepika Padukone नहीं थी रामलीला की फर्स्ट चॉइस, Priyanka Chopra की मां ने किया खुलासा

हाल ही में एक बातचीत के दौरान प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने उनके 'रामलीला' फिल्म के किरदार के बारे में बात की है जिसमें उन्होंने कई बड़े खुलासे किए है.

हाल ही में एक बातचीत के दौरान प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने उनके 'रामलीला' फिल्म के किरदार के बारे में बात की है जिसमें उन्होंने कई बड़े खुलासे किए है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
cap

Priyanka Chopra Ramleela: संजय लीला भंसाली की फिल्म 'रामलीला' ऑडियंस के दिलों में एक अलग ही तरह से घर करती है जिसने ना सिर्फ बॉलीवुड की मनपसंदीदा जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का करियर बूस्ट किया बल्कि उनकी लव स्टोरी को एक खुशनुमा स्टार्ट भी दिया था. इस पर बात करते हुए एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने फिल्म से रिलेटेड कुछ बातें बताई है जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे, चलिए जानते हैं.

दीपिका पादुकोण नहीं थी लीला के किरदार की फर्स्ट चॉइस

Advertisment

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मधु चोपड़ा ने में बताया कि इस फिल्म के लिए प्रियंका पहले लीला के रोल में चुनी गई थीं उन्होंने कहा 'मुझे उस दौर से ज्यादा कुछ याद नहीं है. मैं अपने क्लीनिक में एक पेशेंट के साथ थी तभी प्रियंका मेरे सामने वाले ऑफिस में गई जो संजय लीला भंसाली का था और जब वो उनके ऑफिस से बाहर आयी तो उसने कहा कि वो बस फिल्म में एक सांग करना चाहती है.' 

मधु ने बताया कि 'प्रियंका ने ये डिसिशन खुद से लिया था क्योंकि उसका मानना था कि फिल्म में उसका रोल एक गाने को करने के लिए ज्यादा ठीक रहेगा और इस बात पर डायरेक्टर भी प्रियंका से सहमत थे तभी वो आज बहुत अच्छे दोस्त भी हैं.' मधु ने बात एन्ड करते हुए बताया 'संजय ने इसके बाद प्रियंका को मैरीकॉम ऑफर कि थी जिसे करने के लिए प्रियंका ने तुरंत हाँ कर दी थी पर संजय शुरुआत में इस फिल्म के रोल को लेकर थोड़ा हिचकिचा रहे थे क्योंकि उनके अनुसार ये किरदार प्रियंका के लिए बहुत डिफरेंट था.'

बाजीराव मस्तानी में किया काशीबाई का रोल 

मधु ने आगे बात करते हुए कहा 'इसके बाद संजय ने अपनी दूसरी फिल्म बाजीराव मस्तानी के लिए प्रियंका को अहम रोल दिया था जो पेशवा की पत्नी काशीबाई का था.' आगे बात करते हुए मधु ने कहा कि 'प्रियंका के लिए ये रोल काफी मुश्किल था क्योंकि फिल्म में काशीबाई के मैक्सिमम शॉट्स क्लोज-अप शॉट्स ही थे जिसमें एक्सप्रेशंस का निखर कर आना बहुत जरुरी होता है और संजय एक मेथड डायरेक्टर है जो तब तक शॉट लेते रहेंगे जब तक उन्हें परफेक्ट चीज न मिल जाए.'

बाजीराव मस्तानी को दिसंबर 18, 2015 को सिनेमाघरों में रिलीज किया था जिसमें रणवीर सिंह , दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के साथ तन्वी आजमी, वैभव तत्ववादी, मिलिंद सोमन, महेश मांजरेकर और आदित्य पंचोली ने मुख्य भूमिका अदा की थी. 

Priyanka Chopra Sanjay Leela Bhansali Film actress Priyanka Chopra actress deepika padukone bollywood actress deepika padukone deepika and ranveer singh Ramleela sanjay leela bhasali
Advertisment