Advertisment

पंजाबी सिंगर करण औजला के कॉन्सर्ट ने तोड़े रिकॉर्ड्स, लाखों में बिक रहे है टिकट

पंजाबी सिंगर करण औजला इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है. करण औजला का दिल्ली में कॉन्सर्ट होने वाला है. वहीं अभी तक कॉन्सर्ट का वेन्यू तय नहीं हुआ है और टिकट 5 लाख से 15 लाख रुपये तक बिक रहे हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
करण औजला

करण औजला

Advertisment

पंजाबी सिंगर करण औजला इन दिनों अपने सिंगिंग टूर को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में हैं. 15 दिसंबर को दिल्ली में उनका तीन दिन का कॉन्सर्ट होने वाला हैं. वहीं कॉन्सर्ट  'इट वाज ऑल ए ड्रीम टूर' के टिकट लाखों में बिक रहे हैं. करण औजला काफी टाइम से पंजाबी सिंगिंग में अपना बेस्ट दे रहे हैं. करण औजला अपनी हिंदी फिल्म  'बैड न्यूज' के गाने 'तौबा तौबा' से सुर्खियों में आए थे. वहीं उनके कॉन्सर्ट की टिकट जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. उनके शो की टिकट 5 लेख से 15 लाख रुपये तक में बिक रहे हैं. 

चंडीगढ़ से शुरु हुआ टूर 

करण का ये टूर 7 दिसंबर 2024 को चंडीगढ़ से शुरु होगा. इसके बाद 13 दिसंबर को बेंगलुरु और 15 दिसंबर को नई दिल्ली में होगा. वहीं ये कॉन्सर्ट आखिरी बार 21 दिसंबर को मुंबई में होगा. बुक माया शो पर करण औजला के कॉन्सर्ट के लिए तीन कैटेगरी में टिकट बुक हो रहे हैं. 

लाखों में बिक रहा है टिकट

वीवीआईपी सिल्वर कैटेगरी में टिकट 5 लाख रुपये, तो वीवीआईपी गोल्ड की कैटेगरी के टिकटों का रेट 10 लाख रुपये है. वहीं, सबसे महंगा टिकट वीवीआईपी डायमंड का है, जिसका रेट 15 लाख रुपये है. वहीं करण औजला का कॉन्सर्ट  'इट वाज ऑल ए ड्रीम' का अभी तक वेन्यू डिसाइड नहीं किया गया है. 

करण औजला के बारे में

करण औजला की बात करें तो उनका पूरा नाम जसकरण सिंह औजला है. करण का जन्म 18 जनवरी 1997 को पंजाब के गुरदासपुर जिले के घुराला गांव में हुआ था. करण की दो बड़ी बहनें भी है. करण के पिता का निधन मोटरसाइकिल दुर्घटना में हो गया था उसके 5 साल बाद उनकी मां का भी कैंसर से मृत्यु हो गई थी. सिंगर बनने से पहले औजला का करियर लिरिसिस्ट के रूप में शुरु हुआ था. 

कनाडा में टॉप-10 वीडियो में दिया स्थान

करण औजला कनाडाई पंजाबियों  'सॉन्ग मशीन' के नाम से फेमस हैं. औजला के  '52 बार्स' और 'टेक इट इजी' को कनाडा के टॉप- 10 वीडियो में स्थान दिया गया है. साल 2024 में औजला ने टिकटॉक जूनो फैन च्वाइस अवॉर्ड जीता. यह अवॉर्ड पाने वाले वह पहले पंजाबी कनाडाई हैं. साल 2024 में औजला को Apple Music के अप नेक्स्ट प्रोग्राम में फीचर किया गया था.

ये भी पढ़ें - जूही चावला ने बुड्ढे से कर ली शादी तो 6 साल तक छिपाए रखा राज, परिवार से भी टूट गया रिश्ता

 

New Delhi Karan Aujla Video Karan Aujla Karan Aujla concert It Was All A Dream
Advertisment
Advertisment
Advertisment