Advertisment

समांथा के आगे फीकी पड़ी श्रीलीला, Pushpa 2 का गाना सुन लोगों को आई 'ऊ अंटावा' हसीना की याद

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे है. वहीं हाल ही में फिल्म का नया गाना 'किसिक' रिलीज हो गया है. फिल्म के पहले पार्ट से फैंस काफी ज्यादा उत्साह में नजर आ रहे है.

author-image
Nidhi Sharma
एडिट
New Update
Pushpa 2

Pushpa 2

Advertisment

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का नया गाना 'किसिक' रिलीज हो गया है. जहां एक तरफ गाने को लेकर फैंस ने  श्रीलीला को ट्रोल करना शुरु कर दिया है. वहीं दूसरी ओर लोगों को एक बार फिर से समांथा की याद आ गई है. फिल्म के पहले पार्ट ने लोगों के बीच तहलका मचा दिया था. वहीं फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए लोगों को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. जैसे ही फिल्म का नया डांस नंबर सॉन्ग रिलीज हुआ है . वैसे ही गाने को काफी ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ रह है. गाने की एक्ट्रेस  श्रीलीला को काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है. 

गाने की ओ अंटावा से हुई तुलना

पुष्पा 2 का गाना यूट्यूब पर रिलीज हुआ है. इस गाने में अल्लू अर्जुन और श्रीलीला की जोड़ी नजर आ रही है. जब से गाना रिलीज हुआ है. तब से लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोग इस गाने की तुलना ‘ओ अंटावा’ से  कर रहे हैं. ये गाना 2021 में रिलीज हुआ था. जिसके बाद से ही यह फैंस के दिलों दिमाग में बैठ गया है. इस गाने में समंथा के बेहतरीन डांस, गाने के बोल्ड लिरिक्स और शानदार मूव्स ने फैंस के दिलों में इसकी खास जगह बनाई है. 

फैंस हुए एक्साइटेड

वहीं जब इसके दूसरे पार्ट में श्रीलीला के गाने का अनाउंसमेंट हुआ तो फैंस को काफी उम्मीद होने लगी थीं. वहीं जैसे ही नया गाना रिलीज हुआ, तो फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे थे. गाने में अल्लू अर्जुन और  श्रीलीला का बेहतरीन डांस देखने को मिल रहा है.

लोगों ने किए कमेंट 

वहीं फैंस इसे ओ अंटावा’ के मुकाबले फीका मान रहे है. जैसे ही गाना रिलीज हुआ फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी है. एक यूजर ने लिखा-  ‘समंथा बेहतर थी’, वहीं दूसरे ने इसे ‘थोड़ा ठीक लेकिन अल्लू अर्जुन और समंथा के मुकाबले कुछ नहीं” बताया. कई यूजर्स ने श्रीलीला को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें-  शादी से पहले विराट ने अनुष्का के लिए तोड़ा BCCI का ये बड़ा रूल, इस कोच के आगे गिड़गिड़ाए क्रिकेटर

ये भी पढ़ें- बादशाह की प्रोपर्टी के बाहर हुआ ब्लास्ट, बाइक सवारों ने फेकें बम, CCTV में कैद हुई घटना

 

Kissik Song Samantha Pushpa 2 first song pushpa 2 songs Allu Arjun Pushpa 2 Sreeleela Pushpa 2
Advertisment
Advertisment
Advertisment