Advertisment

परिणीति चोपड़ा के बर्थडे पर राघव चड्ढा ने लिखा प्यार भरा नोट, प्रियंका ने भी छोटी बहन पर लुटाया प्यार

Raghav-Priyanka post for Parineeti Chopra: बाॅलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आज 22 अक्टूबर को 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर बॉलीवुड सितारों सहित उनके फैंस ने खूब प्यार लुटाया है. वहीं एक्ट्रेस की बहन प्रियंका चोपड़ा और पति राघव चड्ढा ने भी इस मौके पर बेहद ही खास अंदाज में उन्हें बर्थडे विश किया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-22-Oct-2024-02-57-PM-491

परिणीति चोपड़ा पर राघव-प्रियंका ने यूं लुटाया प्यार

Advertisment

Raghav-Priyanka post for Parineeti Chopra: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आज अपना बर्थडे मना रही हैं. एक्ट्रेस आज 22 अक्टूबर को 36 साल की हो गई हैं. इस खास मौके पर परिणीति को हर तरफ से शुभकामनाएं और बधाईयां मिल रही हैं. वहीं परिणीति की प्यारी दीदी और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी एक प्यारा सा पोस्ट शेयर कर अपनी कजिन सिस्टर को विश किया है. इसके अलावा परिणीति के पति राघव चड्ढा भी इस मौके पर पोस्ट शेयर करने में पीछे नहीं रहे. पत्नी के जन्मदिन पर राघव ने एक बेहद ही प्यारा सा पोस्ट शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. 

प्रियंका चोपड़ा का पोस्ट

MixCollage-22-Oct-2024-02-55-PM-5490

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर परिणीति की एक हाॅट सी तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे टिशा. तुम्हारे खास दिन पर तुम्हें ढेर सारा प्यार.'

राघव चड्ढा ने यूं किया परिणीति को बर्थडे विश

वहीं बात राघव की करे तो उन्होंने इस खास मौके पर परिणीति के साथ कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में कपल एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे हैं. वहीं इनमें से कुछ तस्वीरें कपल के वेकेशन की दौरान की लग रही है. इन खूबसूरत तस्वीरों कोशेयर करते हुए राघव ने एक प्यार भरा पोस्ट भी लिखा है. वो लिखते हैं, ‘तुम्हारी हंसी, तुम्हारी आवाज, तुम्हारी खूबसूरती और तुम्हारा ग्रेस…पता नहीं भगवान एक ही इंसान में इतना मैजिक कैसे डाल सकता है’. परु तुम मेरी जिंदगी का सबसे कीमती तोहफा हो. मैं हर वो मुमकिन कोशिश करता रहूंगा जिससे तुम्हारे चेहरे पर ये मुस्कान बनी रही. हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी प्रिंसेस.'

एक्ट्रेस ने पति के पोस्ट पर किया रिएक्ट

parineeti chopra post

वहीं पति का ये प्यार भरा पोस्ट देखकर एक्ट्रेस ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने राघव चड्ढा के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा है, ‘रागे…साथ ही कई दिलवाले इमोजी शेयर किए हैं.

ये भी पढे़ं- प्रेग्नेंसी के 10वें महीने में भी नहीं हो रही डिलिवरी, खराब हुई एक्ट्रेस की हालत

Entertainment News in Hindi Bollywood News Parineeti Chopra Priyanka Chopra Viral Post Raghav Chadha Aam Aadmi Party leader Raghav Chadha
Advertisment
Advertisment