Gyaarah Gyaarah: राघव जुयाल (Raghav Juyal), कृतिका कामरा (Kritika Kamra) और धैर्य करवा (Dhairya Karwa) की मिस्ट्री थ्रिलर वेब सीरीज 'ग्यारह ग्यारह' इन दिनों ओटीटी पर धमाल मचा रही है. 9 अगस्त को ये सीरीज जी5 (Zee5) पर स्ट्रीम की गई थी, जिसे दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है. यह सीरीज कोरियाई शो सिग्नल का भारतीय रीमेक है, जो पूरी तरह से आपराधिक इन्वेस्टीगेशन पर आधारित है. टाइम ट्रैवल के अनूठे बैकड्रॉप और ट्रीटमेंट के अलावा कलाकारों के जबरदस्त परफॉरमेंस की वजह से यह सीरीज लोगों को पसंद आ रही है.
सीरीज को लेकर क्या बोले डायरेक्टर?
'ग्यारह ग्यारह' वेब सीरीज सिख्या एंटरटेनमेंट और धर्मा प्रोडक्शंस ने प्रोज्यूस की है और इसका डायरेक्शन उमेश बिस्ट (Umesh Bist) ने किया. सीरीज को लेकर उमेश बिस्ट ने कहा- 'मुझे लगता है कि दर्शक ग्यारह ग्यारह का आनंद ले रहे हैं. ये एक ऐसा कॉनसेप्ट है, जिसमें दो समयरेखाओं अतीत और वर्तमान को साथ जोड़ा गया है. अगर सीरीज को इसी तरह प्यार मिलता रहेगा तो ये आने वाले समय में नए विचारों के लिए दरवाजे खोलेगी, जैसे विज्ञान-फाई शैली जिसको भारत में ज्यादा एक्सप्लोर नहीं किया गया है.'
ये भी पढ़ें- Border 2 में एक और एक्टर की एंट्री, 'स्त्री 2' के बाद अब सनी देओल के साथ मचाएंगे धमाल
कैसा रहा लोगों का रिएक्शन?
उमेश बिस्ट ने आगे कहा- 'मुझे लगता है कि ग्यारह ग्यारह की कहानी नई और रोमांचक है, जो अज्ञात शैलियों की खोज का मार्ग प्रशस्त कर सकता है.' वहीं फैंश के रिएक्शन को लेकर उन्होंने कहा- 'हमारे पास लोगों के मैसेज और कॉल आ रहे हैं कि उन्हें ये सीरीज काफी पसंद आई है. मुझे लगता है कि सबसे अच्छी तारीफ सिर्फ एक व्यक्ति से नहीं थी, बल्कि पूरे फीडबैक से है, जो ये है कि, "सीजन 2 कब आ रहा है?" लोग सीजन 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मैं खुद भी सीजन 2 का इंतजार कर रहा है क्योंकि अभी बहुत कुछ सामने आना बाकी है.
ये भी पढ़ें- Stree 2 Box Office Collection Day 2 : ‘स्त्री 2’ ने मचाई तबाही, सिर्फ दो दिन में कमाई 100 करोड़ के पार