/newsnation/media/media_files/2025/05/07/5n8XzOTFn16spHf8IIUl.jpg)
Virat Kohli/Rahul Vaidya
Rahul Vaidya-Virat Kohli: विराट कोहली के एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) की फोटो लाइक करने के बाद सिंगर राहुल वैद्य क्रिकेटर को लगातार टारकेट करते जा रहे हैं. दरअसल, विराट कोहली ने उन्हें अपने इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया हुआ है. जिसके चलते राहुल उनसे नाराज हैं और अब उनकी नाराजगी लगता है नफरत में बदलती नजर आ रही है. पहले क्रिकेटर को जोकर कहा और अब उन्होंने भद्दे इशारे करते हुए पोस्ट शेयर किया है.
सिंगर ने की ये भद्दी हरकत
राहुल वैद्य इन दिनों विराट कोहली को लेकर काफी विवादित बयान दे रहे हैं. पहले उन्होंने विराट कोहली और उनके फैंस को जोकर कहा था और अब वो भद्दे इशारे करते हुए नजर आए. राहुल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें एक जोकर नजर आ रहा है, जो मिडिल फिंगर दिखा रहा है. उनके इस पोस्ट से साफ जाहिर हो रहा है कि वो फिर से किंह कोहली और उनके फैंस को छेड़ने की कोशिश कर हैं. लोगों का कहना है कि वो सिर्फ अटेंशन ग्रैब करने की कोशिश कर रहे हैं.
विराट के फैंस ने दी गालियां
बता दें, इससे पहले राहुल ने एक वीडियो शेयर किया था.जिसमें उन्होंने कहा था, 'विराट कोहली ने मुझे ब्लॉक कर दिया है, बस आप सभी को पता होना चाहिए. मुझे लगता है कि यह भी इंस्टाग्राम की गड़बड़ी होगी - विराट कोहली ने मुझे खुद ब्लॉक नहीं किया होगा. इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम ने उन्हें बताया होगा, 'मैं आपकी ओर से राहुल वैद्य को ब्लॉक कर देता हूं.' है न?' इसके बाद विराट के फैंस ने राहुल उनकी पत्नी और बहनों को गालियां दी थी. जिसके बाद सिंगर ने कहा था कि इस मामले से उनके परिवार को दूर रखा जाए.
ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने किया था राहुल वैद्य को 'Block', अब खिल्ली उड़ाकर बोले सिंगर- 'वो जोकर, फैंस 2 कौड़ी के जोकर'