Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' शो दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है.'गुम है किसी के प्यार में' में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट आ रहे हैं. शो की कहानी दिन पर दिन दिलचस्प होती जा रही है. इस शो में सवि और रजत की जोड़ी और एक्टिंग दोनों को ही दर्शक खूब एंजॉय कर रहें हैं. बीते दिन देखने को मिला कि आशका रजत के साथ पिकनिक पर जाती है. लेकिन आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि किस तरह पिकनिक के बहाने आशका रजत का फायदा उठाती है.
आशका की फैमिली फोटो देख जलेगा अर्श
'गुम है किसी के प्यार में' में आगे आप देखेंगे कि आशका पिकनिक पर अपने बच्चों और रजत संग खूब एंजाॅय करती हैं. इसके बाद आशका रजत, सई और कियान को अपनी फोटो में शामिल करती है और उसे फैमिली फोटो का नाम देकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देती है. आशका की फोटो देखते ही अर्श का पारा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है और वह आशका से बदला लेने का प्लान बनाता है.
सवि पहुंचेगी रिसॉर्ट
वहीं 'गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि अर्श ने जो बातें सवी से कही होती है, उसे लेकर वह काफी परेशान हो जाती है. ऐसे में सच्चाई जानने के लिए सवि रिसॉर्ट पहुंच जाती है, जहां रजत और आशिका पिकनिक के लिए आए होते हैं. रिसाॅर्ट आकर सवि रजत से पूछती है कि क्या वह आशिका को बचा रहा है. सवी को धोखा महसूस होता है. उसे लगता है जिस इंसान पर उसने सबसे ज्यादा भरोसा किया, वह ही उसे धोखा दे रहा है.
कियान ने किया ईशा का एक्सीडेंट
इसके आगे शो में आप देखेंगे कि सवी अपने वकील की मदद से आशिका को कोर्ट का नोटिस भेजती है. नोटिस देखते ही आशका की हालत खराब हो जाती है और रजत के पास जाती है उससे हेल्प मांगने के लिए. रजत गुस्से में आ जाता है और कहता है कि वह सब सच जानता है. कियान ने उसके सामने सारी सच्चाई कबूल कर लिया है कि उसने ईशा का एक्सीडेंट किया है. ये सच्चाई जानकर आशिका हैरान रह जाती है और उसेस कियान को बचाने की भीख मांगती है. रजत कहता है कि वह कियान को कुछ नहीं होने देगा. वहीं दूसरी तरफ रजत इस बात को लेकर परेशान है कि इस वजह से उसके परिवार और उसके बीच कई गलतफहमी पैदा हो गई है.
ये भी पढे़ं- श्रीदेवी की बहन होने का इस माॅडल ने किया दावा, वही खूबसूरती वही अंदाज तस्वीर देख खा जाएंगे धोखा