हजारों की भीड़ लेकर डिंपल से सात फेरे लेने पहुंचे थे राजेश खन्ना, शादी का पुराना वीडियो हो रहा वायरल

Rajesh Khanna-Dimple Kapadia Marriage Video:राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की शादी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें हजारों लोगों की भड़ी पहुंची थी.

Rajesh Khanna-Dimple Kapadia Marriage Video:राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की शादी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें हजारों लोगों की भड़ी पहुंची थी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
rajesh khanna (1)

Rajesh Khanna-Dimple Kapadia Marriage

Rajesh Khanna-Dimple Kapadia Marriage Video: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना लाखों दिलों की धड़कन हुआ करते थे. लेकिन एक्टर का दिल धड़का अपने से 15 साल छोटी डिंपल कपाड़िया पर, ऐसे में राजेश खन्ना ने उम्र की सीमा नहीं देखी और एक्ट्रेस से शादी कर ली. जब दोनों ने शादी की तब  डिंपल 16 और राजेश खन्ना 31 साल के थे. दोनों की शादी बेहद ही धूमधाम से हुई थी, जिसमें हजारों लोगों की भड़ी पहुंची थी, वहीं राज कपूर से लेकर दिलीप कुमार-सायरा बानो तक तमाम सितारे भी नजर आए थे. अब इनकी शादी का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.

घोड़े पर सवार दिखें राजेश खन्ना

Advertisment

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया  की शादी का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें सुपरस्टार घोड़े पर सवार होकर बारात लेकर जाते दिखें. इस दौरान हजारों लोग शरीक हुए. वहीं, शादी समारोह में फिल्मी जगत से बड़े से बड़ा दिग्गज शामिल होने के लिए पहुंचा था. दोनों की शादी देखकर ऐसा लग रहा है कि पूरी माया नगरी मुंबई इसमें शामिल हुई थी. बता दें, कि डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना ने साल 1973 में मार्च के महीने में शादी की थीं. 


शादी के 9 साल बाद हुए अलग

बता दें, डिंपल कपाड़िया ने अपीन डेब्यू फिल्म बॉबी से पहले ही राजेश खन्ना से शादी कर ली थी. एक्टर की शर्त थी कि वो फिल्मों में काम नहीं करेंगी. लेकिन डिंपल बॉबी की सक्सेस के बाद अपने ही फैसले से बहुत पछताई. ब्यू फिल्म के बाद राजेश खन्ना से शादी करने के चलेत डिंपल ने 11 साल तक फिल्मों में काम नहीं किया.  उनकी शादीशुदा जिंदगी भी ठीक नहीं चल रही थी. इसके बाद छोटी बेटी रिंकी के जन्म के बाद डिंपल और राजेश खन्ना के रिश्ते और बिगड़ने लगे और शादी के 9 साल बाद ये कपल अलग हो गया.

ये भी पढ़ें-  तो इस वजह से विंबलडन मैच में विराट-अनुष्का का बन गया था मुंह, कोहली के पीछे पहुंच गई ये हसीना!

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Rajesh Khanna Dimple Kapadia Marriage Dimple Kapadia bollywood superstars rajesh khanna Rajesh Khanna
Advertisment