राजेश खन्ना ने इस हसीना के कैरेक्टर पर उठाए थे सवाल, भड़कीं एक्ट्रेस ने सुपरस्टार से ऐसे लिया था बदला

Rajesh Khanna on Actress Character: हम आपको राजेश खन्ना की लाइफ से जुड़े एक किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं. एक बार उन्होंने एक एक्ट्रेस के कैरेक्टर पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद हसीना ने करारा जवाब भी दिया था.

Rajesh Khanna on Actress Character: हम आपको राजेश खन्ना की लाइफ से जुड़े एक किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं. एक बार उन्होंने एक एक्ट्रेस के कैरेक्टर पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद हसीना ने करारा जवाब भी दिया था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
rajesh khanna

Rajesh Khanna

Rajesh Khanna on Actress Character: बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक जमाने में राजेश खन्ना लोगों के दिलों पर राज करते थे. ऐसे में कई फैंस ऐसे होते हैं जो अपने फेवरेट स्टार के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं. आज के समय तो सोशल मीडिया के जरिए लोग अपने फेवरेट स्टार के बारे में जान पाते हैं,, लेकिन पहले के समय में ये थोड़ा मुश्किल होता था. ऐसे में हम आपको दिग्गज एक्टर राजेश खन्ना की लाइफ से जुड़े एक किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं. एक बार राजेश खन्ना ने एक एक्ट्रेस के कैरेक्टर पर सवाल उठा दिए थे, जिसके बाद वो बहुत नाराज हुई थीं और उन्होंने एक्टर को करारा जवाब भी दिया था.

राजेश खन्ना ने पूछा था ऐसा सवाल

Advertisment

हम बात कर रहे हैं, एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी ( Moushumi Chatterjee) की, जिन्होंने राजेश खन्ना के साथ  कई फिल्मों में काम किया. दोनों की पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट में घर परिवार,अनुराग,विजय और प्रेम बंधन शामिल है. लेकिन एक फिल्म की शूटिंग के दौरान राजेश खन्ना ने मौसमी चटर्जी से ऐसा सवाल किया था जिससे एक्ट्रेस शॉक्ड हो गई थीं. एक इंटरव्यू में मौसमी ने बताया था कि उनकी जयंत मुखर्जी से शादी हो चुकी थी और वो प्रेग्नेंट थी. इसी दौरान वो राजेश खन्ना के साथ फिल्म शूट कर रही थी. तब एक्टर ने उनसे सवाल किया था कि उनका बच्चा विनोद मेहरा का है या उनके पति जयंत का?

एक्ट्रेस ने ऐसे लिया था बदला

वहीं, राजेश खन्ना का सवाल सुन मौसमी चटर्जी को काफी गुस्सा आया था. एक्ट्रेस ने बताया  था कि राजेश खन्ना का सवाल सुनते ही उन्होंने तुरंत पलटकर किया था और एक्टर से पूछ था कि डिंपल कपाड़िया की जो बेटियां हैं, वो आपसे हैं या फिर ऋषि कपूर से हैं? बता दें, मौसमी चटर्जी सुपरस्टार राजेश खन्ना को घमंडी बता चुकी हैं. उन्होंने कहा था कि कोई भी हीरो  राजेश खन्ना जैसा अपनी दौलत का दिखावा नहीं करता था. वहीं, मौसमी ने ये भी कहा था कि राजेश खन्ना के निधन के बाद वो उनके अंतिम समय में गई थी. 

ये भी पढ़ें- सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर इकबाल संग ऐसे मनाई पहली वेडिंग एनिवर्सरी, मैचिंग आउटफिट में दिखा कपल

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Moushumi Chatterjee bollywood superstars rajesh khanna Rajesh Khanna arrogant Rajesh Khanna films Rajesh Khanna
Advertisment