फेमस निर्माता-निर्देशक राजकुमार हिरानी 20 नवंबर यानी आज से अपना जन्मदिन मना रहे है. राजकुमार हिरानी ने कई फिल्में बनाई हैं और उनकी सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं. उन्होंने ड्रामा से लेकर इमोशंस तक सारी फिल्मों को लेकर फैंस के बीच एक अलग उत्साह देखा जाता है. सिनेमा इंडस्ट्री में कई फेमस निर्देशक भी उनकी तारीफ करते हैं, तो कुछ लोग उनसे जलन भी करते हैं.
इन फिल्मों को बना चुके है
फेमस निर्देशक ने मुन्नाभाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्नाभाई, 3 इडियट्स, पीके, संजू और डंकी जैसी फिल्में दी है. उनकी फिल्मों में ड्रामा, इमोशंस और कॉमेडी से भरपूर रहती है.
मुझे उनसे ईर्ष्या होती है
करण जौहर काफी फेमस निर्देशक हैं. फिल्मों को लेकर राजकुमार हिरानी के जो आइडिया होते हैं. करण जौहर निर्देशक के बारे में बताया है, 'मुझे उनसे ईर्ष्या होती है. यह असल में जलन नहीं है, ईर्ष्या है. मैं कुछ मामलों में राजकुमार हिरानी से ईर्ष्या करता हूं. मैं कभी भी वह नहीं कर पाया, जो वे करते हैं. उनकी फिल्मों में शानदार आइडिया होते हैं. शायद मेरे पास वह क्षमता नहीं है. जिस तरह की फिल्में वे बनाते हैं, मैं भी जरूर बनाना चाहूंगा. उनके पास मजबूत स्क्रिप्ट हैं. बस उम्मीद कर सकता हूं कि मुझे भी वैसी स्क्रिप्ट मिलें'.
राजामौली ने ये कहा
तो वहीं इस इंडस्ट्री के फेमस निर्देशक राजामौली राजकुमार हिरानी के फैन हैं. अपनी फिल्म 'बाहुबली: द बिगनिंग' (2015) के प्रमोशन के दौरान राजामौली ने कहा था कि वे राजकुमार हिरानी की फिल्मों के कायल हैं. वे उनके काफी बड़े फैन हैं. हिरानी जिस तरह से फिल्मों बनाते हैं, उस तरीके से वे एक सीन भी नहीं बना सकते'.
अनुराग कश्यप ने ये बताया
वहीं अनुराग कश्यप ने बताया कि राजकुमार हिरानी एक बहादुर फिल्म निर्माता हैं. अनुराग कश्यप के मुताबिक, 'आमतौर पर हम फिल्म निर्माता अपने विषय को इतना मार्मिक साबित करने में लग जाते हैं कि दर्शकों के लिए वह कम प्रभावशाली हो जाता है. लेकिन राजकुमार हिरानी ने ऐसा नहीं किया'.
जावेद अख्तर है प्रशंसक
फेमस सिंगर और स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर न का कहना है , 'मैं राजकुमार हिरानी का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. वह वाकई अच्छा काम करते हैं. मैं हमेशा एक बात कहता हूं कि अच्छी फिल्में बनाने के लिए आपको न सिर्फ एक अच्छा निर्देशक या लेखक होना चाहिए, बल्कि एक अच्छा इंसान भी होना चाहिए, जो कि हिरानी हैं'.