बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं राजपाल यादव. उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की है. उन्होंने अपने करियर में कई कॉमिक रोल्स कर के दर्शकों को खूब हंसाया है. एक्टर हाल ही में प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे हैं. एक्टर वहां पहुंच कर ना सिर्फ त्रिवेणी की धारा में आस्था की डुबकी लगाएंगे बल्कि अपने आध्यात्मिक गुरु के आशिर्वाद से संगम की रेती पर सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कराकर विश्व के कल्याण की कामना भी करेंगे.
अधिकारी से की मुलाकात
इसी सब के बीच राजपाल यादव भी प्रयागराज पहुंचे हैं. यहां उन्होंने प्रयागराज मेला प्राधिकरण के दफ्तर पहुंचकर कुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद से मुलाकात की है. उन्होंने दादा शिष्य मंडल की ओर से आयोजित सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण महायज्ञ के लिए जमीन और सुविधाओं का औपचारिक तौर पर आवेदन किया है.
विश्व कल्याण की कामना
उन्होंने बताया कि इस बार सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण महायज्ञ के जरिए विश्व कल्याण की कामना की जाएगी. एक्टर ने आगे बताया कि यह एक ऐसी अध्यात्मिक नगरी है. जहां आकर ना सिर्फ मन को सुकून मिलता है, बल्कि वहां सकारात्मक ऊर्जा भी प्राप्त होती है.
हर साल आते हैं
एक्टर हर साल 2002 से हर महाकुंभ और माघ मेले में प्रयागराज आकर गंगा स्नान करते हैं और विधि विधान से पूजा व अनुष्ठान कर सबके कल्याण की कामना करते हैं. उन्होंने दुनिया भर के लोगों से अपील की हैं कि वो लोग महाकुंभ प्रयागराज में पहुंचे और आध्यात्मिक वैभव देखे.
महाकुंभ में हो रहे कामों की तारीफ
एक्टर के मुताबिक कई फिल्मी सितारे भी इस आध्यात्मिक मेले में आस्था की डुबकी लगाने आएंगे. उन्होंने महाकुंभ में हो रहे कामों की भी तारीफ की है. इस बार का महाकुंभ काफी ज्यादा मायने रखता है. एक्टर की जिंदगी स्ट्रगल से भरी हुई रही है. उन्होंने अपने करियर में मालामाल, प्यार तूने क्या किया, हंगामा, अपना सपना मनी-मना, चुप चुपके, हेराफेरी, भूल भुलैया समेत कई फिल्में दी हैं.
ये भी पढ़ें- Super HOT! पूनम पांडे ने ठंड में बिकनी पहन बरपाया कहर, ऐसे-ऐसे पोज दिए कि लोगों के छूटे पसीने
ये भी पढ़ें- Naga Chaitanya के नाम की लगी हल्दी तो शर्म से लाल हुईं शोभिता, होनी वाली दुल्हन का निखार देखते रह गए एक्टर