Raksha Badhan 2025: एक बाप तो अलग-अलग हैं मां, बॉलीवुड के इन सौतेले भाई-बहनों में है सगों जैसा प्यार

Raksha Badhan 2025: रक्षा बंधन के मौके पर हम आपको बॉलीवुड के सौतेले भाई-बहनों के बारे में बताएंगे, जिनके बीच सगों जैसा प्यार है. चलिए जानते हैं, लिस्ट में किस-किसका नाम है.

Raksha Badhan 2025: रक्षा बंधन के मौके पर हम आपको बॉलीवुड के सौतेले भाई-बहनों के बारे में बताएंगे, जिनके बीच सगों जैसा प्यार है. चलिए जानते हैं, लिस्ट में किस-किसका नाम है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Bollywood Brother-Sister

Bollywood Brother-Sister Photograph: (Social Media)

Raksha Badhan 2025: भाई-बहन का रिश्ता ऐसा होता है, जिसमें प्यार के साथ-साथ तकरार भी देखने को मिलती है. भाई-बहन के रिश्ते का प्यार भरा त्योहार रक्षा बंधन इस साल 9 अगस्त, 2025 को मनाया जा रहा है. देशभर में लोग इसे बेहद धूमधाम से मनाते हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी सितारें अपने भाई को राखी बांधते हैं. इस मौके पर हम आपको बॉलीवुड के सौतेले भाई-बहनों के बारे में बताएंगे, जिनके बीच सगों जैसा प्यार है. 

1. सनी देओल -ईशा देओल

Advertisment
sunny-esha-bobby
sunny-esha-bobby

इस लिस्ट में पहला नाम सनी देओल (Sunny Deol) और ईशा देओल (Esha Deol) का है, जो सौतेले भाई बहन हैं. धर्मेंद्र ने दो शादी की थी. उनकी पहली पत्नी से सनी और बॉबी थे और दूसरी पत्नी हेमा मालिनी से दो बेटियां ईशा और आहाना देओल है. सौतेले होने के बावजूद भी सनी और बॉबी देओल अपनी बहनों से बहुत प्यार करते हैं. 

2. अर्जुन कपूर और जान्हवी कपूर

khusi-anshula-arjun-janhvi
khusi-anshula-arjun-janhvi

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) भी सौतेले भाई-बहन हैं. बोनी कपूर ने दो शादी की थी, पहली पत्नी से उनके अर्जुन कपूर और अंशूला हैं तो दूसरी श्रीदेवी से बोनी की दो बेटियां जान्हवी और खुशी हैं. अर्जुन श्रीदेवी के निधन के बाद से अपीन सौतेली बहनों का बेहद ख्याल रखते हैं. 

3. सारा अली खान और तैमूर खान

sara ali khan (1)
sara ali khan

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) के भी दो सौतेले भाई है. सैफ अली खान ने करीने से दूसरी शादी की थी, जिनसे उनके दो बेटे तैमूर (Taimur Ali Khan) और जेह हैं. सारा अपने दोनों छोटों भाईयों को हर साल राखी बांधती हैं और उन पस प्यार लुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं.

4. सलमान खान-अर्पिता खान

salman-arpita
salman-arpita

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस लिस्ट में सलमान खान (Salman Khan) का नाम भी शामिल है. सलमान खान और अर्पिता खान (Arpita Khan) भी सौतेले भाई-बहन हैं. अर्पिता को सलमान की सौतेली मां हेलेन ने गोद लिया था. हालांकि सलमान का अपनी बहन से बेहद ही गहरा रिश्ता है, वो उस पर अपनी जान छिड़कते हैं. 

ये भी पढ़ें- टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बनीं स्मृति ईरानी, 'अनुपमा' फेम रूपाली गांगुली को छोड़ा पीछे

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Happy Raksha Bandhan Rakshabandhan 2025
Advertisment