Advertisment

Ram Charan ने दुर्गा देवी के मंदिर में टेका माथा, बाहर खड़े फैंस पर पुलिस ने चलाए लाठी-डंडे

राम चरण का एख वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक्टर जैसे ही आंध्र प्रदेश के कडप्पा पहुंचे उन्हें देखते ही फैंस की भी़ बेकाबू हो गई. पुलिस ने भीड़ को कंट्रोल करने लाठीचार्ज कर दिया.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Ram Charan kali mandir kadapa
Advertisment

Ram Charan Durga Devi Temple: साउथ सुपरस्टार राम चरण आंध्र प्रदेश के कडप्पा पहुंच गए हैं. ग्लोबल स्टार अपनी अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' (Game Changer) को लेकर चर्चा में हैं. रामचरण कडप्पा दरगाह में 80वें राष्ट्रीय मुशायरा ग़ज़ल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बनने वाले हैं. एक्टर इस साल अयप्पा दीक्षा ले रहे हैं. वह कंप्लीट ब्लैक कपड़ों में और नंगे पैर नजर आ रहे हैं. कडप्पा में राम चरण का भव्य स्वागत हुआ. धूमधाम से स्वागत करने के लिए उनके हजारों फैंस की भीड़ जुटी थी. हालांकि, भीड़ राम चरण को देखते ही बेकाबू हो गई और पुलिस को फैंस पर लाठी-चार्ज करना पड़ा. राम चरण को देखकर लोग पूरी तरह से पागल हो गए थे.

ये भी पढ़ें- 900 करोड़ के मालिक ने सलमान खान से मांगी माफी...लोग रह गए दंग, VIDEO वायरल

रामचरण को देख पगला गई भीड़
रामचरण इस साल अयप्पा दीक्षा ले रहे हैं. इसलिए उन्होंने दुर्गा देवी मंदिर के लिए काले वस्त्र धारण किए थे. इस मंदिर के लिए सभी भक्त काले रंग के पारंपरिक कपड़े पहनते हैं. मंदिर पहुंचते ही रामचरण ने सड़क पर मौजूद फैंस को देख उनका अभिवादन किया. इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. उन्हों अपनी कार की छत से फैंस की ओर हाथ हिलाया. फैंस कार पर चढ़ने की कोशिश करने लगे. भीड़ को बेकाबू होते देख पुलिस को उन्हें कंट्रोल करने लाठी-डंडे बरसाने पड़े.

एआर रहमान के कहने पर चीफ गेस्ट बने रामचरण
राम चरण ने श्री दुर्गा देवी मंदिर में दर्शन किए और इसकी तस्वीरें सामने आ गई हैं. उन्होंने अपना मां दुर्गा को नमन किया और देवी का आशीर्वाद लिया. राम चरण संगीत के उस्ताद एआर रहमान से किए गए वादे के कारण इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनने के लिए कडप्पा आए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रसिद्ध संगीतकार ने 2023 में कार्यक्रम के अधिकारियों से वादा किया था कि अगले साल वह राम चरण को अतिथि के रूप में लाएंगे. संगीतकार दरगाह के नियमित भक्त होने के कारण राम ने उनके शब्दों का सम्मान किया और वादे के अनुसार अयप्पा दीक्षा के दौरान भी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लेने का फैसला किया.

राम चरण जल्द ही फिल्म गेम चेंजर में नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर रिलीज पर वह नंगे पैर आते नजर आए थे. यह 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. शंकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक राजनीतिक ड्रामा है, जिसमें राम चरण डबल रोल में नजर आएंगे. फिल्म में कियारा आडवाणी उनकी हीरोइन हैं.

Ram Charan राम चरण और कियारा आडवाणी राम चरण कियारा आडवाणी गेम चेंजर Game Changer actor ram charan
Advertisment
Advertisment
Advertisment