Ramayana official announment: साउथ के फिल्म डायरेक्टर नितेश तिवारी की रामायण का कबसे इंतजार था. आखिरकार इस फिल्म की घोषणा हो गई है. मेकर्स ने आज बुधवार, 6 नवंबर को फिल्म का एक पोस्ट जारी करके सूचना दी है. प्राइम फोकस स्टूडियो के संस्थापक और ग्लोबल सीईओ नमित मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है. इसमें बताया गया है कि नितेश तिवारी की रामायण बन रही है ये फिल्म दो भागों में रिलीज़ होगी. फिल्म का पहला भाग 2026 में और दूसरा 2027 में आएगा.
ये भी पढ़ें- बिकिनी में भी लड़की को आंख उठाकर नहीं देखते थे शर्मीले गोविंदा, इस एक्ट्रेस ने कर दिया खुलासा
बनेगी रणबीर कपूर और साई पल्लवी की जोड़ी
इस फिल्म का ऐलान होते ही फैंस खुश हो गए हैं. उन्होंने रणबीर कपूर और साई पल्लवी की जोड़ी के लिए एक्साइटमेंट जाहिर की है. पोस्ट के साथ नमित मल्होत्रा ने लिखा, "एक दशक से भी ज्यादा समय पहले, मैंने इस महाकाव्य को बड़े पर्दे पर लाने के लिए एक महान खोज शुरू की, जिसने 5000 से भी ज्यादा बरसों तक अरबों दिलों पर राज किया है, और आज, मैं इसे खूबसूरती से आकार लेते हुए देखकर रोमांचित हूं क्योंकि हमारी टीमें केवल एक उद्देश्य के साथ मेहनत करती हैं: हमारे इतिहास, हमारी सच्चाई और हमारी संस्कृति - हमारी 'रामायण' - का सबसे प्रामाणिक, पवित्र और नेत्रहीन आश्चर्यजनक रूपांतर दुनिया भर के लोगों के लिए प्रस्तुत करना."
नमित मल्होत्रा ने भले रामायण की घोषणा कर दी है लेकिन फिल्म के कलाकारों का खुलासा नहीं किया गया है. फिल्म का पहला पार्ट दो साल बाद दिवाली 2026 के दौरान सिनेमाघरों में आएगा. दूसरा भाग एक साल बाद दिवाली 2027 में रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभाएंगे, जबकि साई पल्लवी सीता का किरदार निभाएंगी. केजीएफ एक्टर यश रावण बने नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या से तलाक की खबरों पर इस एक्ट्रेस ने किया अभिषेक बच्चन को सपोर्ट, हुईं ट्रोल तो उठाया ये कदम