Ranbir Kapoor: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर पिछले काफी समय से अपनी फिल्म रामायण को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. रणबीर की फैमिली काफी धार्मिक है. कई मौके पर रणबीर, दिवंगत ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और नीतू कपूर (Nitu Kapoor) इस बात का जिक्र कर चुकी हैं. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने भी कहा था कि रणबीर के परिवार में पूजा-पाठ पूरे विधि-विधान के साथ किया जाता है. वहीं अब हाल ही में रणबीर कपूर ने अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वह सनातन धर्म में कितना विश्वास करते हैं.
'मैंने भगवान से मांगना बंद कर दिया'
निखिल कामत को दिए इंटरव्यू रणबीर कपूर ने बताया कि वह भगवान में विश्वास करते हैं और उनका पूरा परिवार पूजा पाठ करता है. रणबीर ने कहा- 'मेरे पिता बहुत धार्मिक थे. मेरी मां मेरे पिता से कम धार्मिक थीं, लेकिन इससे उन्हें खुशी मिलती थी, इसलिए वो ऐसा करती थीं. इसलिए, हमने, बच्चों के रूप में, उन्हें देखा. जैसा कि आपने कहा, बच्चे अपने माता-पिता को देखते हैं और उनके कदमों पर चलते हैं. इसलिए मुझे भगवान के बारे में अच्छी भावना है. मुझे बहुत पहले ही एहसास हो गया था कि मेरी मैनिफेस्टेशन पावर बहुत मजबूत है. अगर मैं भगवान से कुछ मांगता हूं, तो मुझे वो बहुत आसानी से मिल जाता है. इसलिए बहुत कम उम्र में, मैंने मांगना बंद कर दिया.'
सनातनी बने रणबीर कपूर
रणबीर कपूर ने आगे कहा- 'मैं बहुत छोटा था तब से, मैं, हर रात, कहता हूं, भगवान, धन्यवाद, और मैं सो जाता हूं. इसलिए मैंने कभी भी भगवान से कुछ नहीं मांगा. यहां तक कि जब मैं मुसीबत में होता हूं, या मेरी मां मुझसे लड़ रही होती है या मैं चाहता हूं कि कोई फिल्म सफल हो, या मैं कुछ खरीदना चाहता हूं. मैंने कभी ऐसा नहीं मांगा. इसलिए भगवान के साथ मेरा रिश्ता बहुत कृतज्ञता से भरा है. मेरा भगवान से रिश्ता ऐसा ही है.' रणबीर ने बताया कि- 'मैंने सनातन धर्म में बहुत विश्वास करना शुरू कर दिया है. मुझे लगता है कि मैंने पिछले कुछ सालों में इसके बारे में बहुत कुछ पढ़ना शुरू किया है.' वहीं रणबीर ने बताया कि वह रामायण (Ramayan) में भगवान राम की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
ये भी पढ़ें- OTT पर धमाल मचाने आ रही 'Kill', जानिए कब और कहां देख पाएंगे ये एक्शन थ्रिलर मूवी?