Randeep Hooda Supreme Court Video: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा की एक्टिंग के लोग दीवाने हैं. एक्टर को आखिरी बार स्वतंत्रता सैनानियों में से एक रहे विनायक दामोदर सावरकर उर्फ वीर सावरकर पर बनी फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' पर देखा गया था. इस फिल्म में एक्टर की दमदार परफॉरमेंस देखने को मिली थी. अब हाल ही में एक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सुप्रीम कोर्ट से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान मीडिया ने उनसे सवाल किया कि उनका ये एक्पिरियंस कैसा रहा. तो चलिए जानते हैं कि रणदीप हुड्डा आखिर सुप्रीम कोर्ट क्यों गए थे.
सुप्रीम कोर्ट में देखी कार्रवाई
दरअसल, एक्टर रणदीप हुड्डा आज यानी 12 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में कार्रवाई देखने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान जब एक्टर से मीडिया ने सवाल किया कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट में आकर कैसे लगा? इस सवाल पर एक्टर ने कहा- 'मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लगा. ये हमारे देश का सबसे प्राथमिक इंस्टीट्यूट है. मैं काफी अभिभूत हूं. हमने ये सब सिर्फ फिल्मों में ही देखा था.' इस दौरान एक्टर के साथ कई वकील सेल्फी लेते हुए भी नजर आए. बता दें,कुछ दिन पहले आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव (Kiran Rao) भी सुप्रीम कोर्ट में नजर आए थे.
रणदीप हुड्डा का वर्कफ्रंट
रणदीप हुड्डा फिल्मों से पहले थिएटर्स में काम करते थे. एक्टर ने साल 2001 में आई मीरा नायर की फिल्म 'मॉनसून वेडिंग' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, इस फिल्म में उनका छोटा रोल था. रणदीप इसके बाद 'डी', 'डरना जरूरी है', 'रिस्क', 'मेरे ख्वाबों में जो आए' और 'लव खिचड़ी' समेत कई फिल्मों में नजर आए. लेकिन साल 2010 में फिल्म 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' से लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई. उन्होंने 'साहेब बीवी और गैंगस्टर', 'जन्नत 2' और 'किक' जैसी फिल्मों में भी दमदार काम किया. इसके अलावा उन्होंने 'हाइवे' और 'सरबजीत' के लिए भी काफी तारीफ बटोरी थी. एक्टर को आखिर बार फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' में देखा गया था.
ये भी पढ़ें- Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Trailer: सुहागरात की सीडी खोने के बाद मचा तहलका, देखें फिल्म का मजेदार ट्रेलर