रणवीर-कियारा की 'Don 3' में इस हसीना की होगी एंट्री, पोस्ट से फैंस को मिला हिंट?

Don 3: रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'डॉन 3' में कियारा आडवाणी के अलावा एक और एक्ट्रेस की एंट्री हो सकती है. सोशल मीडिया पर चारों ओर इस हसीना का नाम वायरल हो रहा है.

Don 3: रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'डॉन 3' में कियारा आडवाणी के अलावा एक और एक्ट्रेस की एंट्री हो सकती है. सोशल मीडिया पर चारों ओर इस हसीना का नाम वायरल हो रहा है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
kriti sanon (1)

Ranveer Singh Don 3

Don 3: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की  मोस्ट अवेटेड फिल्म 'डॉन 3' की पिछले साल अनाउंसमेंट की गई थी. तब से ही फिल्म को लेकर फैंस के बीच बज बना हुआ है.  बीते दिन उन्होंने अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट किया और इस मौके पर एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म  ‘धुरंधर’ का फर्स्ट लुक टीजर वीडियो शेयर किया था. ऐसे में अब रणवीर की डॉन 3 को लेकर भी नया अपडेट सामने आ रहा है. फिल्म में रणवीर के साथ कियारा आडवाणी नजर आने वाली है, वहीं अब खबर आ रही है कि डॉन 3 में एक नई एक्ट्रेस की एंट्री भी होने वाली है. 

डॉन 3 में इस एक्ट्रेस की एंट्री?

Advertisment

kriti sanon

रणवीर सिंह  और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म डॉन 3 के लिए जिस एक्ट्रेस का नाम सामने आ रहा है वो और कोई नहीं, कृति सेनन (Kriti Sanon) हैं.  दरअसल,  कृति सेनन ने रणवीर के बर्थडे पर  इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसे देखने के बाद उनके डॉन 3 में होने की खबरें उड़ने लगी. एक्ट्रेस ने  लिखा, 'जन्मदिन की बधाई हो रणवीर, आपकी एनर्जी, आपकी कड़ी मेहनत, आपका क्रेजी टैलेंट और आप जो प्यार फैलाते हैं, वह मुझे हमेशा इंस्पायर करता है. शाइन करते रहो रॉकस्टार! धुरंधर लुक फायर है. PS जल्द ही आपके साथ काम करने के लिए बेकरार हूं.' 

कब से शुरू होगी शूटिंग? 

जैसे ही कृति ने रणवीर संग काम करने की बात की तो लोग उनके डॉन 3 में होने की अफवाह उड़ाने लगे. हालांकि इसे लेकर मेकर्स की ओर से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. इस बीच डॉन 3 की शूटिंग को लेकर भी अपडेट सामने आया है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान की जगह रणवीर को डॉन बनाने के लिए मेकर्स  पहले खुद को तैयार कर रहे हैं. वहीं, रणवीर इंटेंस मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रहे हैं. इसके अलावा कियारा अडवानी प्रेग्नेंट हैं और फरहान अख्तर भी दूसरी फिल्मों के कमिटमेंट मे बिजी हैं. ऐसे में इस फिल्म की शूटिंग जनवरी 2026 में शुरू होगी. 

ये भी पढ़ें- दिलीप कुमार के निधन से पहले घर में गूंज रही थी ऐसी आवाज, सायरा बानो ने याद की वो शाम

DON 3 मनोरंजन न्यूज Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Ranveer Singh Birthday Ranveer Singh Kriti Sanon Kiara advani
Advertisment