'राजा का शासन कभी खत्म नहीं होगा', विराट कोहली के संन्यास पर रणवीर सिंह से लेकर प्रकश राज तक इन स्टार्स ने दिया रिएक्शन

Virat Kohli Test Retirement Celebs Reaction: विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद न सिर्फ फैंस, बल्कि बॉलीवुड स्टार्स भी उदास हो गए हैं. वहीं सितारों ने अब इसपर रिएक्ट किया है.

Virat Kohli Test Retirement Celebs Reaction: विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद न सिर्फ फैंस, बल्कि बॉलीवुड स्टार्स भी उदास हो गए हैं. वहीं सितारों ने अब इसपर रिएक्ट किया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Ranveer Singh Vicky kaushal to Prakash Raj these stars reacted on Virat Kohli retirement.......

Virat Kohli Test Retirement Celebs Reaction

Virat Kohli Test Retirement Celebs Reaction: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के पति विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. इस खबर के सामने आते ही हर हैरान हो गया. विराट के इस फैसले के बाद से फैंस काफी दुखी नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही इस खबर के वायरल होने के बाद आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार ने भी इस पर रिएक्शन दिया है. चलिए हम आपको बताते हैं कि किसने ने क्या कहा है? 

Advertisment

विक्की कौशल 

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने कोहली के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें थैंक्यू बोला है. विक्की ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट की रिटायरमेंट पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'आपने इसे अपने अंदाज में किया और आपका ये अंदाज अब बहुत याद आएगा. शानदार और प्रोत्साहित करने वाले करियर के लिए बधाई. हमें इतनी अच्छी यादें देने के लिए धन्यवाद.'

56rtyyftg

रणवीर सिंह

वहीं विराट कोहली की रिटायरमेंट वाली पोस्ट पर एक्टर रणवीर सिंह ने कमेंट करते हुए उन्हें करोड़ों में एक बताया.. साथ ही उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं हैं.

ere44543

अंगद बेदी

पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे और एक्टर अंगद बेदी ने अपने दोस्त विराट कोहली के रिटायरमेंट पर भावुक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'अच्छा जाओ मेरे भाई. यादें, आंसू, पसीने और तुमने जो खून बहाया है, उसके लिए धन्यवाद. मैं 269 टेस्ट कैप को मैदान से जाते हुए देखना चाहता था.. टेस्ट क्रिकेट कभी भी वैसा नहीं रहेगा। यह लिखते हुए मेरा गला भर आया है. लेकिन तुमने अपनी लीगेसी को आगे बढ़ाने के लिए मानक बहुत ऊंचा कर दिया है. तुम्हें व्यक्तिगत रूप से जानना और तुम्हारे करियर को इतने करीब से देखना अद्भुत रहा है. स्वस्थ रहो, मेरे चीकू.' 

नेहा धूपिया 

वहीं एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने विराट कोहली के रिटायरमेंट पर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट की ‘द किंग रिटायर’ लिखी हुई एक तस्वीर शेयर कि है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'यह व्यक्तिगत क्यों लगता है?' इसके अलावा नेहा ने विराट की पोस्ट पर कमेंट में लिखा, ‘एक राजा जिसका दिलों पर शासन कभी खत्म नहीं होगा.’

5675yut

ftyrtyu

प्रकाश राज

इसके अलावा, दिग्गज एक्टर प्रकाश राज ने भी विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने एक्स पर एक विराट की पोस्ट शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'किंग को सभी प्रेरणादायक क्षणों के लिए धन्यवाद'.

अपारशक्ति खुराना 

इसके साथ साथ ही आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना ने भी विराट के संन्यास पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'मुझे ऐसे युग में पैदा होने की खुशी है, जहां हमने इसे इंच-इंच करके देखा है.'  उन्होंने ये प्रतिक्रिया विराट की पोस्ट के कमेंट में की है.

ये भी पढ़ें: 'मुझे वो आंसू याद रहेंगे', विराट कोहली के रिटायरमेंट पर भावुक हुईं अनुष्का शर्मा, लिखा लंबा-चौड़ा पोस्ट

Virat Kohli anushka sharma and virat kohli Virat Kohli Retirement Virat Kohli Test Retirement Celebs Reaction Bollywood stars on Virat Kohli Test Retirement Ranveer Singh Prakash Raj actor vicky kaushal Entertainment News in Hindi latest news in Hindi latest entertainment news Bollywood News in Hindi मनोरंजन की खबरें हिंदी में मनोरंजन की खबरें
Advertisment