दिग्गज इंडस्ट्रियलिस्ट रतन टाटा ने मुंबई के अस्पताल में 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. 3 दिन पहले ही उन्हें कैंड्री अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. वहीं बुधवार की रात को उनका निधन हो गया था. जिसके बाद पूरे देश में शोक की लहर है. आम आदमी से लेकर बॉलीवुड तक हर कोई शोक में है. हर कोई उनके जाने से बेहद दुख में हैं. वहीं कई बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें अपने तरीके से श्रद्धांजली दी.
एक्टर ने पोस्टपोन किया ये काम
एक्टर अजय देवगन ने 10 अक्तूबर को दोपहर 2 बजे एक्स पर एक इंटरेक्टिव सेशन करना था. जो कि उनकी अपकमिंग फिल्म 'सिंघम अगेन' को लेकर प्रमोशनल इवेंट था. लेकिन जैसे ही उन्हें रतन टाटा की खबर मिली, तो उन्होंने अपना काम पोस्टपोन कर दिया. एक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी और उन्हें श्रद्धांजलि भी दी. उन्होंने लिखा कि रतन टाटा सर के सम्मान में हम आज का अपना Q and A #AskAjay अगली जानकारी आने तक कैंसिल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें - KBC 16: अमिताभ बच्चन से जुनैद ने सरेआम पूछ लिया ऐसा सवाल, आमिर खान को करवाना पड़ा चुप
अजय देवगन ने दी श्रद्धांजलि
एक्टर ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि- 'दुनिया दुनिया एक दूरदर्शी शख्स के जाने का शोक मना रही है. रतन टाटा की विरासत हमेशा पीढ़ियों को प्रेरित करेगी. भारत और उससे परे उनके योगदान अतुलनीय है. हम उनके बहुत आभारी हैं. रेस्ट इन पीस, सर.'
ये भी पढ़ें- नहीं रहे Ratan Tata, कभी बॉलीवुड की इस सुंदरी से करते थे बेइंतहा मोहब्बत, ज़िंदगी भर रह गए कुंवारे
ये भी पढ़ें- Ratan Tata के निधन पर शोक में डूबा बॉलीवुड, अजय देवगन से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक इन सितारों ने दी श्रद्धांजलि