Ratan Tata Closest Friend: भारत के बिजनेस टायकून रतन टाटा का निधन (Ratan Tata Death)हो गया है. बुधवार देर रात उन्हें तबीयत बिगड़ने के बागद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने 86 साल की उम्र में अंतिम सास ली. उनके निधन पर राजनीतिक हस्तियों से लेकर बॉलीवुड तक, हर कोई गम में डूबा नजर आया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं, बॉलीवुड के उस दिग्गज एक्टर के बारे में आप जानते हैं, जो रतन टाटा के सबसे करीबी दोस्त थे. कहीं आप ये तो नहीं सोच रहे कि हम अमिताभ बच्चन की बात कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि वो अमिताभ नहीं कोई और ही हैं, चलिए जानते हैं-
रतन टाटा के दोस्त ने किया याद
दरअसल, रतन टाटा के जिस करीबी दोस्त की हम बात कर रहे हैं, वो और कोई नहीं बॉलीवुड में ‘महाभारत’ के शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले दिग्गज एक्टर गुफी पेंटल (Gufi Paintal) थे. हालांकि गुफी अब इस दुनिया में नहीं हैं, उनका पिछले साल निधन हो गया था, लेकिन उनके इंस्टाग्राम से रतन टाटा के साथ पुरानी तस्वीरें शेयर की गई हैं और लिखा है- 'तुम्हारी बहुत याद आएगी. हमने जो साथ में पल बिताए उसके लिए धन्यवाद! बता दें, गुफी पेंटल ने अपने यूट्यूब चैनल पर रतन टाटा से जुड़ी अपनी यादों के बारे में बताया था. उन्होंने बताया था कि रतन टाटा के साथ बिताया हर एक छोटा-छोटा पल उनके लिए बहुत खास हैं. उन्होंने ये भी बताया था कि वो एकमात्र ऐसे छात्र थे जो रतन टाटा के कमरे में जाते थे.
रतना टाटा को लेकर सुनाया किस्सा
गुफी पेंटल ने रतन टाटा से जुड़ी अपनी यादों के बारे में बताते हुए कहा था- 'साल 1960 के दशक में जब मैं जमशेदपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था, तब मेरी रतन टाटा के साथ दोस्ती शुरू हुई. उस समय रतन अमेरिका से पढ़ाई के बाद लौटे थे और मुझसे कुछ साल बड़े थे. वो कमरा नंबर 21 में रहते थे और एक बहुत ही शालीन व्यक्ति थे. मुझे गर्व महसूस होता है कि मैं उनका दोस्त हूं. वो हमें अपनी कार में पिकनिक पर ले जाते थे. मैं उनके कमरे में जाने वाला अकेला लड़का था. साल 1960 के दशक की शुरुआत में उनके पास एक सुंदर चांदी की कन्वर्टिबल कार थी. उस समय एक कार में हाई-फिडेलिटी रेडियो देखना एक अद्भुत अनुभव था. हम अंग्रेजी और हिंदी गाने सुनते थे.'
ये भी पढ़ें- आकांक्षा पुरी का सेक्सी फिगर देख खेसारी हुए बेकाबू, ली ऐसी-ऐसी जगह चुम्मियां, एक्ट्रेस शर्म से हुईं लाल