Ratan Tata Death: दुनिया भर में मशहूर उद्योगपति और टाटा समूह के चीफ रतन टाटा का निधन हो गया है. उन्हें गंभीर हालत के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान 86 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सास ली. रतन टाटा का जाना पूरे देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति हैं. उनके जाने से आम आदमी से लेकर बड़े-बड़े सेलेब्स हर कोई शोक में डूबा है. बॉलीवुड सितारों ने भी सोशल मीडिया के जरिए रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी है. अजय देवगन से लेकर रितेश देशमुख ने अपने X अकाउंट (ट्वीटर) पर पोस्ट शेयर किया है.
अजय देवगन ने दी श्रद्धांजलि
सिंघम एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn)ने अपने एक्स अकाउंट पर रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा- ‘दुनिया एक दूरदर्शी व्यक्ति के निधन पर शोक मना रही है. रतन टाटा की विरासत हमेशा पीढ़ियों को प्रेरित करेगी. भारत और उसके बाहर उनका योगदान अतुलनीय है. हम उनके बहुत आभारी हैं.’ बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने भी शक जताया और लिखा- 'ऐसा इंसान दोबारा नहीं होगा.यह जानकर बहुत दुख हुआ कि RatanTata जी अब नहीं रहे. परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदनाएं. रेस्ट इन ग्लोरी सर.' एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'भारत ने आज सच्चा दूरदर्शी खो दिया, वह ईमानदारी और करुणा की प्रतिमूर्ति थे, जिनका योगदान बिजनेस के परे अनगिनत जिंदगियों तक था। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.'
The world mourns the loss of a visionary. Ratan Tata's legacy will forever inspire generations. His contributions to India and beyond are immeasurable. We are deeply grateful. Rest in peace, Sir. 🙏
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 9, 2024
असा माणूस पुन्हा होणे नाही. Deeply saddened to know that Shri #RatanTata ji is no more. Condolences to the family and loved ones. Rest In Glory Sir. 🙏🏽 pic.twitter.com/ldThYxUwJz
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) October 9, 2024
लाखों लोगों को प्रभावित किया- प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए उन्हें रतन टाटा को नमन किया. एक्ट्रेस ने लिखा- 'अपनी दयालुता से आपने लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया. आपके नेतृत्व और उदारता की विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. आपने हमारे देश के लिए जो कुछ भी किया उसके प्रति आपके जुनून और समर्पण के लिए धन्यवाद. आप एक प्रेरणास्रोत रहे हैं, बहुत याद किया जाएगा.' एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Susmita Sen) ने लिखा, ‘कितने सम्मानित व्यक्ति थे.’ ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.’ वहीं, एक्ट्रेस तारा सुतारिया, अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma), अनन्या पांडे (Ananya Panday) फिल्म डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) ने भी रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की है.
ये भी पढ़ें- नहीं रहे Ratan Tata, कभी बॉलीवुड की इस सुंदरी से करते थे बेइंतहा मोहब्बत, ज़िंदगी भर रह गए कुंवारे