बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन को हर कोई जानता है. एक्ट्रेस अपनी बेबाक बोली और एक्टिंग की वजह से जानी जाती है. हाल ही में एक्ट्रेस की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें उन्होंने अपने मरने के डर को सबसे सामने बताया है. एक्ट्रेस ने बताया कि कोई एक दिन उन्हें गोली मार देगा.
मुझे कोई गोली मार देगा
दरअसल, यह वीडियो साल 2022 का है. जो कि एक्स पर एक इंटरैक्टिव सेशन का है. उसमें एक यूजर उनसे सवाल पूछता है कि क्या वह राजनीति में आ सकती हैं. इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा- "मैं जिस दिन राजनीति में आऊंगी तो मेरे इस व्यवहार की वजह से मुझे जल्द ही कोई गोली मार देगा."
मैं सच को झूठ में नहीं बदल सकती
इसके बाद उन्होंने कहा- “मैं सच को झूठ में नहीं बदल सकती. मेरे लिए यह मुश्किल हो जाता है क्योंकि जो भी मुझे नापसंद होता है, वह मेरे चेहरे पर झलकता है और फिर मैं उसके लिए लड़ना शुरू कर देती हूं. आज की दुनिया में ईमानदारी शायद सबसे अच्छी नीति नहीं है. इसलिए जब भी कोई मुझसे राजनीति में शामिल होने के लिए कहता है तो मैं कहती हूं कि मैं आई तो बहुत जल्द मेरी हत्या कर दी जाएगी.“
एक्ट्रेस को मिले राजनीति के प्रस्ताव
एक्ट्रेस ने बताया कि एक टाइम ऐसा भी आया था. जब वह राजनीति के मुद्दे पर सोच रही थीं. उन्होंने बताया कि उन्हें पश्चिम बंगाल, पंजाब और मुंबई समेत कई देशों के क्षेत्रों में राजनीतिक सीटों के लिए प्रस्ताव मिले थे. उन्होंने उन्हें स्वीकार नहीं किया.
बेटी आएगी इस फिल्म में नजर
एक्ट्रेस की बेटी राशा थडानी भी बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. राशा अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आजाद’ में लीड रोल में नजर आएंगी. वहीं उनके अगेंस्ट अजय देवगन के भांजे अमन देवगन नजर आएंगे.
ये हैं सुपरहिट फिल्में
एक्ट्रेस की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने 1991 में ‘पत्थर के फूल’ में डेब्यू किया था. जो कि उनकी सुपरहिट फिल्म थीं. इसके अलावा उन्होंने ‘मोहरा’, ‘दिलवाले’, ‘आतिश’ जैसी कई हिट फिल्में दी है. इससे पहले वह ‘पटना शुक्ला’ में एक वकील के रोल में नजर आई थीं.
ये भी पढ़ें - 8 साल 2036 एपिसोड के बाद बंद हो रहा है एकता कपूर का शो 'कुंडली भाग्य', फैंस का टूटा दिल