Advertisment

Gulzar Birthday: उम्र ज़ाया कर दी लोगों ने, औरों में नुक्स निकालते-निकालते, पढ़ें गुलजार की 10 बेहतरीन नज़्म

आज गुलजार अपना 90वां जन्मदिन मना रहे हैं, गुलजार की कलम बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक मशहूर है, गीतकार ने जो भी हासिल किया वो कमाल का है, आइए इस मौके पर पढ़ते हैं उनकी 10 बेहतरीन शायरी.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
Gulzar Birthday

Gulzar Birthday: उम्र ज़ाया कर दी लोगों ने, औरों में नुक्स निकालते-निकालते, पढ़ें गुलजार की 10 बेहतरीन नज़्म

Gulzar Birthday: बॉलीवुड के मशहूर गीतकार गुलजार का जन्म 18 अगस्त 1934 को पंजाब के दीना गांव में हुआ था, आज गुलजार अपना 90वां जन्मदिन मना रहे हैं, गुलजार की कलम बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक मशहूर है, गीतकार ने जो भी हासिल किया वो कमाल का है, आइए इस मौके पर पढ़ते हैं उनकी 10 बेहतरीन शायरी.

Advertisment

1. उम्र ज़ाया कर दी लोगों ने, औरों में नुक्स निकालते-निकालते

इतना खुद को तराशा होता, तो फरिश्ते बन जाते.

2. वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर,

आदत इस की भी आदमी सी है.

3.एक सुकून की तलाश में जाने कितनी बेचैनियां पाल लीं,

और लोग कहते हैं कि हम बड़े हो गए हमने ज़िंदगी संभाल ली.

Advertisment

4. टूट जाना चाहता हूं, बिखर जाना चाहता हूं,मैं फिर से निखर जाना चाहता हूं

मानता हूं मुश्किल है,लेकिन मैं गुलज़ार होना चाहता हूं.

5. पूरे की ख्वाहिश में ये इंसान बहुत कुछ खोता है,

भूल जाता है कि आधा चांद भी खूबसूरत होता है.

6. दिल अब पहले सा मासूम नहीं रहा,

पत्त्थर तो नहीं बना पर अब मोम भी नहीं रहा.

Advertisment

7. ना राज़ है “ज़िन्दगी”, ना नाराज़ है “ज़िन्दगी”,

बस जो है, वो आज है ज़िन्दगी.

8. समेट लो इन नाजुक पलों को ना जाने ये लम्हें हो ना हो,

हो भी ये लम्हें क्या मालूम शामिल उन पलो में हम हो ना हो.

9.तकलीफ़ ख़ुद की कम हो गयी,

जब अपनों से उम्मीदें कम हो गईं.

Advertisment

10. दर्द की भी अपनी एक अदा है,

वो भी सहने वालों पर फ़िदा है.

Gulzar Shayari Gulzar Birthday Gulzar Birthday special
Advertisment
Advertisment