Singham Again Review: अजय देवगन की फिल्म में क्या है खास, किस एक्टर ने मारी बाजी, देखने से पहले पढ़ ले रिव्यू

Singham Again Review: रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर फिल्म 'सिंघम अगेन' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. चलिए जानते हैं कैसी है फिल्म की कहानी और कलाकारों की परफॉर्मेंस, फिल्म देखने से पहले पढ़ लें रिव्यू-

author-image
Sezal Thakur
New Update
Singham Again

Singham Again Review

Advertisment

मूवी रिव्यू: सिंघम अगेन
डायरेक्टर: रोहित शेट्टी
कास्ट: अजय देवगन, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ
ड्यूरेशन: 144 मिनट
रेटिंग: 3.5

Singham Again Review:  रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर फिल्म 'सिंघम अगेन' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. दिवाली के अवसर पर फिल्म ने दर्शकों के बीच जोरदार एंट्री की है. सिंघम अगेन रामायण की झलकियों को एक जबरदस्त एक्शन के साथ पेश करती हैं. सिंघम अगने सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं है, बल्कि ये फिल्म हार-जीत, अच्छाई-बुराई  को दिखाती हैं. फिल्म में डीसीपी बाजीराव सिंघम  के रोल में अजय देवगन  नजर आ रहे हैं जो अपनी पत्नी  अवनी (करीना कपूर खान) को बचाने के मिशन पर निकलते हैं. अवनी को आतंकवादी जुबैर हफीज  किडनैप कर लेता है, जिसे "डेंजर लंका" के नाम से जाना जाता है. फिल्म में ये किरदार एक्टर अर्जुन कपूर निभाते नजर आ रहे हैं. सिंघम में अर्जुन की परफॉर्मेंस को उनकी अब तक की सबसे अच्छी मानी जा रही है. 

रामायण के पहलुओं को दिखाया गया

सिंघम अगेन में सिंघम को राम, अवनी को सीता और जुबैर को रावण के रूप में दिखाया गया है. फिल्म की कहानी साहस, त्याग और धर्म के मुद्दों पर नया नजरिया पेश करती है. फिल्म के फर्स्ट हाफ में एक ऐसा मोड़ आता है, जहां तनाव बढ़ जाता है. फिल्म की कहानी तब मोड़ लेती है, जहां से अवनी (करीना) का किडनैप किया जाता है. अवनी को बचाने के लिए सिंघम की पूरी टीम एक साथ जुड़ जाती है.  दया (दयानंद शेट्टी) उसे बचाने के प्रयास में गंभीर रूप से घायल हो जाता है, जिससे धमाकेदार फाइट सीन की शुरुआत होती है. घने जंगल में, टाइगर श्रॉफ डेंजर लंका (अर्जुन कपूर) और उसकी पूरी टीम से लड़ते हैं और एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलता है. 

कलकारों की परफॉर्मेंस कैसी हैं

कलाकारों की एक्टिंग की बात करें तो अजय देवगन ने अपने पुलिस ऑफिसर के किरदार को बखूबी निभाया है. एक्टर पुलिस के रोल में जब भी नजर आते हैं तो फैंस के बीच छा जाते हैं. करीना ने भी अपने  किरदार में ना केवल एक ऐसी महिला का रोल प्ले किया है जिसका अपहरण हो जाता है, बल्कि उनका कॉन्फिडेंस उनके रोल को बेहद खास बना देता है. रणवीर सिंह का एसीपी संग्राम 'सिम्बा' भालेराव के रूप में वापस लौटना फिल्म की एक बड़ी खासियत है. उनकी शानदार कॉमिक टाइमिंग, मजेदार वन-लाइनर्स और पंचेज ने लोगों को खूब हंसाया है. दीपिका पादुकोण एसपी शक्ति शेट्टी के किरदार में शानदार लग रही हैं. वहीं,  टाइगर श्रॉफ, जो एसीपी सत्या बाली के किरदार में हैं, उनके  एक्रोबेटिक स्किल्स से एक्शन सीन देखने को लोगों को मजा ही आ गया. वहीं, विलेन के रोल में अर्जुन भी कमाल करते दिखें.

कैसा है फिल्म का डायरेक्शन

'सिंघम अगेन' की कहानी जितनी कमाल की है, फिल्म का डायरेक्शन उतना ही शानदार है.  रोहित शेट्टी की फिल्म एक्शन के लिए जानी जाती हैं, लेकिन इसमें एक्शन के साथ-साथ इमोशंस को भी बखूबी मिलाया गया है.  फिल्म की एडिटिंग शानदार है, और बैकग्राउंड म्यूजिक कहानी में रोमांच भर देता है. एक्शन सीन को इस तरह से बनाया गया है कि दर्शकों को एक अलग ही एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा. सिंघम अगेन एक शानदार फिल्म है, जो दर्शकों को एक अलग दुनिया में लेकर जाती है. इसमें एक्शन, बेहतरीन परफॉर्मेंस और डायरेक्शन का अनोखा मेल है। इतना ही नहीं फिल्म में अक्षय कुमार भी नजर आ रहे हैं. वहीं, दबंग चुलबुल पांडे भी स्पेशल कैमियों में दिखें, जिसमें दर्शकों को उत्साहित कर दिया. 

ये भी पढ़ें- शादी के 2 महीने बाद ही एक्ट्रेस ने फैंस को दी गुड न्यूज, फ्लॉन्ट किया बड़ा-सा बेबी बंप

Rohit Shetty Singham Again Director Rohit Shetty singham again akshay singham again ranveer singh singham again ajaya devgan
Advertisment
Advertisment
Advertisment