Rupali ganguly step daughter esha: टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली इन दिनों से अपने शो 'अनुपमा' को लेकर नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. बीते कुछ दिनों से वह लगातार वावादों में घिरी नजर आ रही हैं, जिसकी वजह पति अश्विन वर्मा की बेटी ईशा वर्मा है. दरअसल, कुछ समय पहले रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए थे. इस पूरे मामले ने सोशल मीडिया पर कोहराम मचा दिया था. रुपाली पर ईशा ने अपनी मां उन्हें धमकाने, मोलेस्ट करने और घर तोड़ने के आरोप लगाए थे, जिसके बाद रुपाली गांगुली ने लीगल एक्शन लिया. उन्होंने ईशा वर्मा के खिलाफ 50 करोड़ रुपये के मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया था.
ईशा वर्मा ने फिर निकाली अपनी भड़ास
वहीं रुपाली गांगुली के लीगल एक्शन लेने के बाद ईशा वर्मा ने अपना सोशल मीडिया एकाउंट प्राइवेट कर लिया था. लेकिन अब हाल ही में ईशा वर्मा ने फिर से सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है और रुपाली गांगुली के साथ-साथ पिता अश्विन के वर्मा को भी आड़े हाथों लिया है. ईशा वर्मा ने मानहानि का मामला दायर करने को "क्रूर" बताया और कहा कि एक बच्चे को अपनी सच्चाई बोलने पर सजा नहीं मिलनी चाहिए.
ईशा ने जारी किया ये बयान
ईशा ने अपने इंस्टा पर लंबी-चौड़ी स्टोरी शेयर करते हुए लिखा- 'मैं ईशा वर्मा हूं और इस महीने की शुरुआत में मैंने अपनी निजी कहानी साझा करने का एक कड़ा फैसला किया था. 24 वर्षों तक मुझे ऐसा लगा कि मैं एक ऐसी ऐसी जगह फंस गई हूं जिससे मैं बच नहीं सकती. मेरा इरादा कभी नुकसान पहुंचाना नहीं था बल्कि उन अनुभवों पर प्रकाश डालना था. इस कहानी में मेरे पिता और मेरे कुछ अनुभव शामिल थे. इस फैसले ने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरीं. इन चीजों के बारे में बात करना मेरे लिए मुश्किल था, लेकिन ये मेरी जिंदगी का टर्निंग प्वॉइंट बन गया. ये चीज सफाई, शांति और मुक्ति लेकर आया. मुझे पता था कि ये चीज मेरे दोस्तों और प्रियजनों पर कैसा असर डालेगी और मैंने इस मामले को बहुत अच्छे से हैंडल भी किया.'
रुपाली को कहा क्रूर
वहीं ईशा ने रुपाली और उनके पिता अश्विन की भी आलोचना की. ईशा ने कहा, 'एक महत्वपूर्ण बिंदु पर बात करना चाहती हूं, किसी बच्चे को सच बोलने के लिए दंडित नहीं किया जाना चाहिए. मेरे बयान पर उनकी प्रतिक्रिया परेशान करने वाली, क्रूर थी और उनके असली चरित्र को दर्शाती थी. ईशा वर्मा ने अपनी पोस्ट में आगे बताया कि अब वह मामले को लेकर कोई भी इंटरव्यू नहीं देंगी, साथ ही ये रुपाली गांगुली से जुड़े मुद्दे पर उनका आखिरी बयान था. ईशा वर्मा ने इस मुश्किल घड़ी में उनका साथ देने वालों का भी शुक्रिया अदा किया.