आलिया ने साड़ी तो सोनम ने पहनी ब्लैक फेदर ड्रेस, सब्यसाची की एनिवर्सरी पर हसीनाओं ने बिखेरा जलवा

Sabyasachi 25 Years Celebration: सब्यसाची की 25वीं एनिवर्सरी पर ब्लैक आउटफिट में पहुंची बॉलीवुड की तमाम हसीनाओं ने चार चांद लगा दिए. चलिए देखते हैं कौन क्या पहनकर पहुंचा.

Sabyasachi 25 Years Celebration: सब्यसाची की 25वीं एनिवर्सरी पर ब्लैक आउटफिट में पहुंची बॉलीवुड की तमाम हसीनाओं ने चार चांद लगा दिए. चलिए देखते हैं कौन क्या पहनकर पहुंचा.

author-image
Sezal Thakur
New Update
alia sonam k

Alia Bhatt- Sonam Kapoor

Sabyasachi 25 Years Celebration: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस  फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने अपने ब्रांड के 25 साल पूरे होने की खुशी में एक पार्टी रखी थी. जिसमें बॉलीवुड की तमाम हसीनाओं ने शिरकत की. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से लेकर सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) तक एक्ट्रेसेस ब्लैक आउटफिट में पहुंची और इवेंट में चार चांद लगा दिए. चलिए देखते हैं कौन क्या पहनकर पहुंचा. 

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) 

Advertisment

सब्यसाची मुखर्जी के ब्रांड के 25 साल पूरे होने की खुशी में आलिया भट्ट पहुंची थी. एक्ट्रेस ब्लैक शाइनी साड़ी के साथ लंबे गोल्डन इयररिंग्स पहने नजर एक्ट्रेस के लुक को देख हर किसी की नजर उन पर टिकी रह गईं.

 सोनम कपूर (Sonam Kapoor)

बी टाउन की फैशन क्विन सोनम कपूर के लुक ने तो लाइमलाइट ही लूट ली. एक्ट्रेस ने फेदर वाला कोट कैरी किया था, जिसमें  फ्रंट बटन वाली ए-लाइन स्कर्ट और साटन का स्लीवलेस टॉप पहना था. सोनम ने अपने लुक को डायमंड-पर्ल चोकर के साथ पूरा किया था.

अनन्या पांडे (Ananya Panday)

अनन्या पांडे भी इस इवेंट में पहुंची थी. एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का पोल्का डॉट्स वाली शीयर मिनी ड्रेस पहनी थी. उन्होंने इस आउटफिट कोस्टॉकिंग्स, गोल्ड मेटैलिक शूज़ और बोल्ड इयररिंग्स के साथ पेयर किया. एक्ट्रेस का लुक 90's की हसीनाओं की याद दिला रहा है.

अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari)

एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी भी अपने पति और एक्टर सिद्धार्थ के साथ पहुंची थी. दोनों ही ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आए. एक्ट्रेस ने अनारकली सूट पहना था था जिसमें गोल्डन वर्क किया गया था. इसके अलावा मुंज्या एक्ट्रेस सरवरी. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कुशा कपिला, बनिता संधू जैसी हसीनाएं भी ग्लैमरस लग रही थी.

ये भी पढ़ें- हीरो बनने से पहले बॉर्डर पर देश की सेवा करते थे ये स्टार्स, एक तो चीन युद्धा का भी रहे हिस्सा

Deepiak Padukone Sabyasachi Bollywood News in Hindi Ananya Panday Entertainment News in Hindi Sabyasachi 25th Anniversary sabyasachi dress Sonam Kapoor latest news in Hindi Alia Bhatt
Advertisment