'नदिया के पार' नहीं Sachin Pilgaonkar को इस फिल्म ने दिलाया फेम, चाचा नेहरू ने भी दिया था गुलाब

सचिन पिलगांवकर ने अपने करियर की शुरुआत महज 4 साल की उम्र से कर दी थी. आज सचिन अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर जानिए उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-

author-image
Sezal Thakur
New Update
SACHIN

Sachin Pilgaonkar

Advertisment

Sachin Pilgaonkar Birthday: 'कौन दिशा में लेके चला रे', 'बड़े अच्छे लगते हैं' और 'अखियों के झरोखों से' जैसे सदाबहार गानों से फेमस हुए सचिन पिलगांवकर ने कई मराठी और हिंदी फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल में भी काम किया. इंडस्ट्री में लगभग 60 साल से काम कर रहे सचिन ने अपने करियर की शुरुआत महज 4 साल की उम्र से कर दी थी और आज उन्हें एक अभिनेता,  डायरेक्टर, सिंगर और प्रोड्यूसर कहा जा सकता है. आज सचिन अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर जानिए उनसे जुड़ी कुछ रोचक और दिलचस्प बातें-

चाचा नेहरू से एक्टिंग के लिए मिला गुलाब

सचिन ने साल 1962 में मराठी फिल्म हा माझा मार्ग एकला (Ha Maza Marg Ekla) से एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.  इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड (National Award) भी मिला था. तत्कालीन राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधा कृष्णन ने उन्हें अपने हाथों से अवॉर्ड दिया था. इतना ही नहीं एक बार कपिल शर्मा के शो में सचिन ने बताया था कि अवॉर्ड फंक्श में चाचा नेहरू ने अपने कुर्ते में लगे लाल गुलाब को निकालकर उन्हें दिया था और आगे ऐसे ही बेहतरीन काम करने के लिए प्रोत्साहित किया था.

ये भी पढ़ें- Kalki 2898 AD एक नहीं दो अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, डेट कर लें नोट

सचिन की पॉपुलर फिल्में और शोज

सचिन (Sachin Pilgaonkar Movies) ने ‘गीत गाता चल’, बालिका बधू (1976), अंखियों के झरोखों से (1978) और नदिया के पार (1982) जैसी फिल्मों में  लीड एक्टर के तौर पर नजर आए. ये सभी फिल्में सफल रही. उन्होंने हिंदी, मराठी और भोजपुरी सिनेमा में भी काम किया है. इसके अलावा सचिन ने साल 2000 में तू तू मैं मैं, कड़वी खट्टी मीठी जैसे कई कॉमेडी टेलीविजन शोज में काम किया. सचिन ने पत्नी सुप्रिया पिलगांवकर के साथ साल 2006 में नच बलिए में भी हिस्सा लिया था जिसके वो विनर रहे थे. सचिन मराठी सिनेमा के अलावा हिंदी सिनेमा के भी सुपरहिट एक्टर रहे हैं और उनके किरदार लोगों के लिए यादगार बन गए हैं. 

ये भी पढ़ें- Gyaarah Gyaarah: खूब पसंद की जा रही राघव जुयाल की टाइम ट्रैवल वाली सीरीज, जानें कब आएगा सीजन 2?

Sachin Pilgaonkar Sachin Pilgaonkar Birthday Supriya-Sachin Pilgaonkar Birthday
Advertisment
Advertisment
Advertisment