Taimur Ali Khan Pataudi Cricket Video: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बेटे तैमूर की एक अलग ही फैन फॉलोइंग है. तैमूर स्टार किड्स में सबसे पॉपुलर हैं. तैमूर को बचपन से ही खेल-कूद में काफी दिलचस्पी हैं और वो ताइक्वांडो से लेकर फूटबॉल तक खेलते नजर आते हैं. वहीं, भारत के पूर्व क्रिकेटर रहे मंसूर अली खान पटौदी (Mansur Ali Khan Pataudi) के पोते होने के नाते तैमूर अली खान को क्रिकेट खेलने का भी शौक है और वो में आईसीएम क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट की कोचिंग ले रहे हैं. इस बीच तैमूर का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों ने उनकी तुलना दादा मंसूर पटौदी से कर डाली है.
शानदार बॉलिंग और बैटिंग कर रहे तैमूर
आईसीएम क्रिकेट अकादमी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें तैमूर पहले बॉल पकड़कर गेंदबाजी का प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. फिर उनके कोच उन्हें एक टास्क देते हैं, जिसमें विकेट के आगे बॉल फेंकनी थी और तैमूर ऐसा करते हैं और उनके कोच गुड बॉल कहते है. फिर तैमूर को कोच एक पैर आगे निकालकर बॉल को डिफेंड करने और अपनी एल्बो को एडजस्ट करने सीखाते है. इसके बाद वो क्रिकेट की कीट पहनते हैं और बैटिंग की प्रैक्टिस करते हैं.
लोगों ने की दादा पटौदी से तुलना
तैमूर को क्रिकेट खेलता देख फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और उनकी तुलना दादा मंसूर अली खान पटौदी से कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'दादाजी को आप पर बहुत गर्व होता छोटे नवाब', दूसरे ने लिखा- 'आप सही रास्ते पर जा रहे हैं, इस गेम में अपने दादाजी का नाम चमकाएं. शुभकामनाएं.' तीसरे यूजर ने कहा- 'ये जेनेटिक टेलेंट है, क्या पता ये बड़ा क्रिकेटर बने.' वहीं एक ने तो तैमूर को लिटिल मंसूर अली खान पटौदी कह दिया. बता दें, सैफ के पिता और तैमूर के दादा मंसूर पटौदी को भारतीय क्रिकेट टीम के टॉप कप्तानों में से एक माना जाता था. महज 21 साल की उम्र में उन्होंने टीम की कमान संभाली थी और अपने वो छक्के लगाने के लिए मशहूर थे.
ये भी पढ़ें- क्रिकेट का वो मशहूर कप्तान, जो शर्मिला टैगोर को रिझाने के लिए उड़ाता था छक्के