'दिलीप कुमार में इंट्रेस्टेड थीं मधुबाला', सायरा बानो ने सुनाया 64 साल पुराना किस्सा; खोले कई राज

दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो ने अपने पोस्ट में दावा किया है कि दिवंगत एक्ट्रेस मधुबाला उनके दिवंगत पति दिलीप कुमार में दिलचस्पी रखती थीं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि मुगल-ए-आजम के प्रीमियर पर दिलीप कुमार क्यों नहीं पहुंचे थे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Madhubala Dilip Kumar

Madhubala, Dilip Kumar

Advertisment

Saira Banu Post: दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो अक्सर इंस्टाग्राम पर पुराने किस्से शेयर करती रहती हैं. वह उन चीजों के बारे में बताती हैं, जिससे आजकल के लोग अनजान हैं. हाल ही में सायरा बानो ने 64 साल पुराना किस्सा याद किया. सायरा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में उन दिनों को याद किया  जब वह मुगल-ए-आजम (Mughal-E-Azam) के प्रीमियर पर सजधजकर पहुंची थीं. दिग्गज एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में ये दावा भी किया है कि दिवंगत एक्ट्रेस मधुबाला (Madhubala) उनके दिवंगत पति दिलीप कुमार (Dilip Kumar) में दिलचस्पी रखती थीं.

'मैंने बहुत बहादुरी से तूफान का सामना किया'

सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर अपनी और  फिल्म 'मुगल-ए-आजम' के पोस्टर की फोटो शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'इसके बाद मैंने अपनी मां को अपने वेस्टर्न ब्लाउज और स्कर्ट से बाहर निकालने और सबसे भारी गोटा लगी साड़ी मुझे सौंपने के लिए राजी किया जो उनके पास थी. कॉस्ट्यूम का असर मेरे ऊपर चीख-पुकार मचाने वाला था क्योंकि मेरा वजन मुश्किल से कम से कम पेपर वेट किलो था और साड़ी का वजन एक टन था. लेकिन क्या आपको लगता है कि मैं हार मान लूंगी? मैंने अपनी मां की मदद से इसे पहना और जब मैं भारी कपड़े के साथ-साथ चल रही थी, तब मैंने बहुत बहादुरी से झूलने के तूफान का सामना किया.'

ये भी पढ़ें- John Abraham ने डबल ओलंपिक मेडलिस्ट Manu Bhaker से की मुलाकात, पदकों के साथ खिंचवाईं फोटो

मधुबाला को थी दिलीप कुमार में दिलचस्पी!

सायरा बानो ने अपने पोस्ट में उस दौर की एक्ट्रेस का दिलीप कुमार पर क्रश होने के बारे में भी बात की. उन्होंने आगे लिखा- 'मैंने कई सालों तक हवा में महल बनाए थे और सभी मंत्रमुग्ध कर देने वाली खूबसूरत महिलाओं जैसे मनमोहक सुंदरी मधुबाला और कई दूसरे लोगों को अच्छी तरह से जानती थी, जो साहिब में दिलचस्पी रखते थे, लेकिन क्या आपको लगता है कि कुछ भी मुझे मेरे मिसेज दिलीप कुमार बनने के सपने से रोक सकता था? आखिरकार प्रीमियर 5 अगस्त, 1960 को मराठा मंदिर में हुआ, जहां पूरी फिल्म इंडस्ट्री उमड़ी हुई थी और मेरी आंखें बेतहाशा एक चेहरे से दूसरे चेहरे की तलाश कर रही थीं, लेकिन साहब की कोई झलक नहीं थी. वो पल जब मैं उसके साथ एक नजर फेरती थी, बेकार हो जाता था और मुझे ठंडे पानी का झरना महसूस होता था!'

क्यों प्रीमियर में नहीं दिखे दिलीप कुमार?

मुगल-ए-आजम के प्रीमियर (Mughal-E-Azam Premiere) पर दिलीप कुमार नहीं पहुंचे थे. इसका कारण बताते हुए सायरा ने लिखा- 'आसिफ साहब ने दिलीप साहब से एक शब्द भी कहे बिना अपनी छोटी बहन अख्तर से गुप्त रूप से शादी करके चौंका दिया था. दिलीप कुमार प्रीमियर में नहीं दिखे, जिससे यह दशकों तक सुर्खियों में रहा.दिलीप कुमार ने लंबे समय तक मुगल-ए-आज़म नहीं देखी. हालांकि शादी के बाद फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ़ पूना में दिलीप साहब को सम्मानित किया गया. मैंने उनसे मुगल-ए-आज़म दिखाने का अनुरोध किया और साहब को पहली बार फिल्म दिखाने में अहम भूमिका निभाई. यह कितना सम्मान की बात है!'

ये भी पढ़ें- Avneet Kaur पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, वॉट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट हुआ वायरल

Saira Banu saira banu insta Saira Banu Dilip Kumar Mughal-e-Azam Madhubala Dilip Kumar madhubala dilip kumar madhubala controversy actress madhubala
Advertisment
Advertisment
Advertisment