करोड़ों का हो गया था कर्जा, गुजारा करने के भी नहीं थे पैसे, Saiyaara एक्टर ने सुनाई आपबीती

Saiyaara Actor Story: हाल ही में 'सैयारा' फिल्म के एक्टर ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. उन्होंने बताया कि कभी वो कर्ज में डूब गए थे.

Saiyaara Actor Story: हाल ही में 'सैयारा' फिल्म के एक्टर ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. उन्होंने बताया कि कभी वो कर्ज में डूब गए थे.

author-image
Uma Sharma
New Update
Saiyaara actor big reveal he said There was debt of crores no money even survive

Saiyaara Actor Story

Saiyaara Actor Story: टीवी के मशहूर एक्टर राजेश कुमार, जिन्होंने ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ और ‘एक्सक्यूज मी मैडम’ जैसे लोकप्रिय शोज से घर-घर में अपनी पहचान बनाई, अब एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वजह है उनकी लेटेस्ट फिल्म ‘सैयारा’, जिसमें उन्होंने एक दमदार सपोर्टिंग रोल निभाया है. इस फिल्म की सफलता ने राजेश कुमार को एक बार फिर से इंडस्ट्री में मजबूती से स्थापित कर दिया है.

फिल्म ‘सैयारा’ से की बड़ी वापसी

Advertisment

जी हां, राजेश कुमार ने फिल्म ‘सैयारा’ में एक अहम किरदार निभाया है, इस फिल्म में उन्होंने एक्ट्रेस अनीत पड्डा के पिता की भूमिका निभाई है. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. फिल्म ने अब तक दुनिया भर में 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है और जल्द ही 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने की उम्मीद है.

कभी झेला 2 करोड़ रुपये का कर्ज

हालांकि, आज सफलता की ऊंचाइयों पर खड़े राजेश कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया कि कुछ साल पहले उन्होंने बेहद कठिन समय देखा था. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि, 'मैं लगभग दिवालिया हो गया था. आमदनी बिल्कुल नहीं थी, और खर्चे बढ़ते गए. मेरी पूरी जमा-पूंजी खत्म हो गई थी और मैं लगभग 2 करोड़ रुपये के कर्ज में डूब गया था.' उन्होंने आगे बताया कि वो समय इतना कठिन था कि, 'गुज़ारे के लिए भी पैसे नहीं थे. ये निश्चित रूप से मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर था.'

एक्टिंग छोड़ी, खेती शुरू की 

वहीं साल 2019 में राजेश कुमार ने एक्टिंग से ब्रेक लेकर खेती करने का फैसला लिया था. उनका मकसद था कि खेती को एक सम्मानजनक पेशे के रूप में समाज में स्थापित किया जाए. उन्होंने कहा, 'आज के समय में कोई भी बड़ा होकर किसान बनने का सपना नहीं देखता. मैं इस सोच को बदलना चाहता था.'

हालांकि, उनकी ये योजना सफल नहीं हो पाई. पहले मौसम की मार और फिर कोरोना महामारी ने हालात और खराब कर दिए. इंटरव्यू में उन्होंने बताया, 'लॉकडाउन तक मैंने सारी बचत खर्च कर दी थी. आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि जेब में कुछ भी नहीं बचा था.'

बैंक अकाउंट में बचे थे सिर्फ इतने रुपये

राजेश कुमार ने ‘बिन्नी एंड फैमिली’ नाम की फिल्म के शूटिंग अनुभव को साझा करते हुए बताया कि जब वो 24 दिन की शूटिंग के लिए यूके गए थे, तब उनके बैंक अकाउंट में केवल 2,500 थे. उन्होंने कहा, 'मैं यूके दो बार गया, लेकिन बच्चों के लिए दो चॉकलेट भी नहीं ला सका.' इस कठिन दौर में राजेश के परिवार ने उनका पूरा साथ दिया. उन्होंने स्वीकार किया, 'अगर मेरे अपने साथ नहीं होते, तो शायद मैं कभी वापसी नहीं कर पाता.'

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया रेखा के लिए खास पोस्ट, देखकर लोगों को याद आए बच्चन

हिंदी में मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi aneet padda ahaan panday Saiyaara rajesh kumar Rajesh Kumar On Saiyaara
Advertisment