/newsnation/media/media_files/2025/07/19/saiyaara-will-be-released-on-netflix-know-here-all-details-related-to-film-2025-07-19-16-39-45.jpg)
Saiyaara OTT Release
Saiyaara OTT Release: निर्देशक मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. जी हां, 18 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने महज दो दिनों में ही अपने बजट का आधा हिस्सा कमा लिया, जो कि बिना किसी बड़े प्रमोशन के एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘सैयारा’ अब इस साल की ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल होने की ओर बढ़ रही है. ऐसे में कुछ फैंस के मन में ये सवाल है कि ये फिल्म ओटीटी पर कब रिलीज होगी, तो चलिए इस बारे में थोड़ा जान लेते हैं.
क्या है फिल्म का ओटीटी प्लान?
थिएटर में जब ‘सैयारा’ की स्क्रीनिंग शुरू हुई, तभी ये साफ कर दिया गया कि फिल्म का ओटीटी पार्टनर नेटफ्लिक्स होगा. यानी ये फिल्म भविष्य में नेटफ्लिक्स पर ही स्ट्रीम की जाएगी. हालांकि, अभी तक ओटीटी रिलीज डेट को लेकर कोई ऑफिसियल घोषणा नहीं की गई है. लेकिन बॉलीवुड फिल्मों की पिछली रिलीज ट्रेंड को देखते हुए, ‘सैयारा’ को सितंबर के अंत या अक्टूबर की शुरुआत में नेटफ्लिक्स पर आने की संभावना जताई जा रही है.
जो दर्शक ‘सैयारा’ को थिएटर में नहीं देख पाए हैं और घर पर देखने की योजना बना रहे हैं, उन्हें नेटफ्लिक्स द्वारा की जाने वाली ऑफिसियल घोषणा का इंतजार करना होगा. उम्मीद है कि ओटीटी प्रीमियर से जुड़ी जानकारी आने वाले कुछ हफ्तों में सभी को दी जाएगी.
फिल्म की कहानी और परफॉर्मेंस
वहीं ‘सैयारा’ को जहां यशराज फिल्म्स जैसे बड़े बैनर का सहयोग मिला है, वहीं मोहित सूरी एक बार फिर इमोशनल लव स्टोरी के जरिए दर्शकों के दिलों को छूने में कामयाब हुए हैं. ‘एक विलेन’ और ‘आशिकी 2’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक के तौर पर पहचाने जाने वाले सूरी ने इस बार भी भावनाओं और रोमांस से भरपूर कहानी पेश की है.
ये भी पढ़ें: War 2 में काम करने को लेकर जूनियर एनटीआर ने कही ये बात, प्यार के लिए फैंस को कहा शुक्रिया