Advertisment

अब सलमान खान से मिलना हुआ बेहद आसान, बस खर्च करने होंगे इतने पैसे

बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर सुपरस्टार सलमान खान ने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई हुई है. वहीं उनकी एक झलक पाने के लिए फैन्स हमेशा तैयार रहते हैं. लोग किसी भी तरह बस उनसे मिलना चाहते है. वहीं अब सलमान खान के फैंस के लिए एक गुड़ न्यूज है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सलमान खान

सलमान खान

Advertisment

सलमान खान की पॉपुलैरिटी ना सिर्फ इंडिया में हैं बल्कि विदेशों में भी हैं. सलमान खान इन दिनों अपने ‘दबंग टूर’नाम इवेंट में काफी ज्यादा बिजी हैं. बता दें कि यह इवेंट दुबई में हो रहा है. 7 दिसंबर से दुबई में उनका ये इवेंट शुरू हो चुका है. वहीं इस इवेंट में एक खास बात हे कि इसमें एक ऐसा प्रीमियम टिकट है, जिसके जरिए आपको सलमान से मिलने का, हाथ मिलाने का और फोटो खिंचवाने का भी मौका मिलेगा. 

इतनी है टिकट की फीस

इस इवेंट का जो सबसे टिकट है वो 42 अमेरिकी डॉलर यानी भारतीय रुपये के हिसाब से लगभग 3500 रुपये का है. हालांकि अगर आप पास जाना चाहते है तो आपको और भी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. इस इवेंट में 70 डॉलर यानी 5900 रुपये के भी टिकट हैं, 141 डॉलर लगभग 12 हजार रुपये के भी हैं, 213 डॉलर 18 हजार रुपये और 283 डॉलर लगभग 24 हजार के भी हैं. वहीं अगर आप वीआईपी टिकट लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 708 डॉलर लगभग 60 हजार रुपये खर्च करने होंगे.

मिलने के लिए खरीदे ये टिकट

वहीं इसके अलावा अगर आप सलमान खान से मिलना चाहते हैं, तो आपको इस इवेंट में एक टिकट मीट एंड ग्रीट केटेगरी की भी है. अगर आप ये टिकट खरीदते हैं तो आप सिर्फ सलमान का इवेंट देख ही नहीं पाएंगे बल्कि उनसे मिल भी पाएंगे. वहीं उनके साथ इवेंट में जो सितारे परफॉर्म कर रहे होंगे, उनसे भी आपको मिलने का, हाथ मिलाने का और फोटो खिंचवाने का मौका मिलेगा.

मिलने वाली टिकट की कीमत 

अगर आप मीट एंड ग्रीट केटेगरी का टिकट खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इसके लिए काफी ज्यादा खर्चा करना होगा. इस केटेगरी में टिकट की कीमत 2833 डॉलर है यानी भारतीय रुपये के हिसाब से 2 लाख 39 हजार 880 रुपये. सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीना फर्नांडिज, दिशा पाटनी, तमन्ना भाटिया, आस्था गिल, प्रभु देवा, मनीषा पॉल और सुनील ग्रोवर इस इवेंट का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें-  कौन हैं पॉपुलर एक्ट्रेस Pragya Nagra? प्राइवेट वीडियो लीक होने के बाद विवादों में फंसी एक्ट्रेस

ये भी पढ़ें-  इस उम्र में अकेले फार्म हाउस में जीवन बिता रहे धर्मेंद्र, देखिए कितने एकड़ में है फैला

meet and greet category ticket price dubai dabangg tour Salman Khan Entertainment News in Hindi एंटरटेनमेंट न्यूज मनोरंजन न्यूज़
Advertisment
Advertisment
Advertisment