Bigg Boss 18: सलमान खान (Salman Khan) को मिली धमकियों के बाद एक्टर की सुरक्षा को काफी ज्यादा बढ़ा दिया गया है. एक्टर ने अपने लिए दुबई से बुलेट प्रूफ गाड़ी भी मंगवा ली है. वहीं, पहले ऐसा माना जा रहा था कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) से मिली धमकी के बाद सलमान खान ‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार का एपिसोड होस्ट नहीं करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और एक्टर ने कड़ी सुरक्षा के बीच शो को होस्ट किया. इस दौरान एक्टर ने अपने ऊपर लग रहे आरोपो को लेकर कंटेस्टेंट से बात की. इसके साथ ही एक्टर ने ये भी बताया कि इन सब से उनके माता-पिता को बहुत कुछ झेलना पड़ रहा है.
मेरे माता-पिता किस दौर से गुजरे- सलमान
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान खान पहली बार बिग बॉस 18 के सेट पर नजर आए. शो का जो नया प्रोमो सामने आया है, उसमें सलमान घर के सभी सदस्यों से बात करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने उस बात का जिक्र किया की जब किसी पर झूठा आरोप लगाया जाता है तो कैसा लगता है. दरअसल, बिग बॉस में घरवालों ने अविनाश पर झूठा आरोप लगाया और कहा कि लड़कियां उनके साथ सेफ नहीं हैं. इसी मुद्दे पर बात करते हुए सलमान ने कहा- 'किसी के ऊपर इतना बड़ा लांछन लगाया जाए, उसकी फैमिली का क्या होता होगा, उनके ऊपर क्या नजर से लोग देखते होंगे कि आपका बेटा, घरवाले कहते हैं कि औरतें इसके साथ सेफ नहीं हैं.' फिर एक्टर ने खुद का उदाहरण देते हुए कहा- 'मैं ये जानता हूं, मेरे ऊपर भी बहुत लांछन लगाए गए हैं, तो मुझे पता है मेरे माता-पिता किस दौर से गुजरे हैं.'
Gharwalon ne lagaye hai Avinash par kuch serious accusation.
— JioCinema (@JioCinema) October 19, 2024
Salman aaye hai in support aur bataya kya ho sakte hai iske unke personal life par implication. 😐
Dekhiye #BiggBoss18 Weekend Ka Vaar Shanivaar aur Ravivaar raat 9.30 baje @ColorsTV aur #JioCinema par. pic.twitter.com/jEINqtsxHr
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, साल 1997 में 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था. इस केस में एक्टर को 5 साल की सजा हुई, लेकिन फिलहाल वे जमानत पर हैं. वहीं, बिश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करते हैं. ऐसे में लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान से माफी मांगने को कहा था, लेकिन भाईजान ने आज तक माफी नहीं मांगी हैं. जिसके चलते लॉरेंस बिश्नोई सलमान की जान के पीछे पड़ा है. वहीं, बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली और सलमान खान को धमकी दी कि अगर 5 करोड़ रुपये नहीं दिए गए तो बाबा बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Salman Khan को मिली धमकियों पर नम आंखों से बोले सलीम खान, 'आज सभी बातें निपटा दीजिए, कल मौका मिले ना मिले...'
ये भी पढ़ें- 'सलमान नहीं मांगेगा माफी...', सलीम खान का लॉरेंस बिश्नोई गैंग को जवाब- नहीं की काले हिरण की हत्या