Advertisment

Salman माफी मांग लो वरना...इस बार लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने दी भाईजान को 5 करोड़ की धमकी

सलमान खान को पिछले एक महीने से लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंगस्टर के नाम पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. एक्टर के घर के बाहर फायरिंग से लेकर बाबा सिद्दीकी की हत्या तक ये मामला काफी गंभीर हो गया है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
salman khan
Advertisment

Salman Khan New Death Threat: सलमान खान को फिर एक नई धमकी मिली है. कनाडा का गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जैसे सलमान की जान के पीछे पड़ गया है. अब लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने सलमान को धमकाया है. ये नई धमकी भी मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम के पास आई है. इस बार मामला काफी गंभीर हैं क्योंकि नई धमकी में सलमान खान को सीधे तौर पर चैलेंज किया गया है. मुंबई पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भरा मैसेज मिला है. इसमें दावा किया गया है अगर सलमान ने मंदिर में जाकर माफी नहीं मांगी तो उनकी हत्या कर दी जाएगी. इस खबर से भाईजान के फैंस को झटका लग सकता है.

ये भी पढ़ें- मुफासा की डबिंग करके निकले शाहरुख खान...बाहर मिली हजारों फैंस की भीड़, बचते-छिपाते भागे

सलमान को मिली 5 करोड़ की धमकी 
मुंबई पुलिस को सोमवार 4 नवंबर को नया मैसेज मिला. इसमें किसी शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताया. उसने कहा, 'लॉरेंस बिश्नोई का भाई बोल रहा हूं. अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी होगी. माफी नहीं मांगते तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने चाहिए. अगर ऐसा नहीं किया को हमारी गैंग एक्विट है जो उन्हें कभी भी मौत के घाट उतार सकती है.'

आधी रात को मिला सलमान के नाम धमकीभरा मैसेज
पुलिस ने आगे बताया कि सोमवार को आधी रात को ट्रैफिक कंट्रोल रूम में काम करने वाले अधिकारी यह धमकीभरा मैसेज मिला था. इससे सभी लोग तुरंत अलर्ट हो गए थे. हमने हेटक्वार्टर में भी इसकी सूचना पहुंचा दी थी. पुलिस फिलहाल धमकी देने वाले शख्स की तलाश कर रही है. सोशल मीडिया पर फैंस सलमान खान के पक्ष में बिश्नोई गैंग को लताड़ रहे हैं. 

सलमान खान से क्यों पाली बिश्नोई गैंग ने दुश्मनी?
सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही हैं. कनाडा के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान से दुश्मनी पाल ली है. उसी ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की भी जिम्मेदारी ली थी. इस पूरे मामले में पुलिस 24 घंटे अलर्ट रहकर काम कर रही हैं. धमकियों के बाद सलमान को Y+ सिक्योरिटी दी जा चुकी है. 

लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान को 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान हुई काले हिरण शिकार की घटना के लिए दोषी मानता है. उसने एक्टर से बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांगने की डिमांड की है. 

Salman Khan Lawrence Bishnoi baba siddiqui salman khan ganster lawrence bishnoi Salman Khan death threats Salman Khan Death Threat big boss salman khan
Advertisment
Advertisment