/newsnation/media/media_files/2025/07/17/salman-khan-share-post-for-sonakshi-sinha-film-nikita-roy-know-full-details-here-2025-07-17-13-58-30.jpg)
Salman Khan On Sonakshi Sinha
Salman Khan On Sonakshi Sinha: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा शादी के बाद अब बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. जी हां, उनकी आने वाली फिल्म ‘निकिता रॉय’ एक सुपरनैचुरल थ्रिलर है, जो 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इसी बीच इस मौके पर उनके ‘दबंग’ को-एक्टर सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर कर उन्हें और फिल्म की टीम को शुभकामनाएं दी हैं. तो चलिए हम आपको भी बताते हैं उन्हों क्या कहा?
सलमान खान ने लिखी ये बात
आपको बता दें कि सलमान खान ने इंस्टाग्राम और एक्स पर फिल्म ‘निकिता रॉय’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'सोनाक्षी देवी बनीं निकिता रॉय. इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है... आप भी जाकर देखो, कल रिलीज हो रही है. टीम को शुभकामनाएं... खूब मजे करो.' ऐसे में सलमान का ये खास अंदाज एक बार फिर फैंस को उनकी और सोनाक्षी की जोड़ी की याद दिला गया, जो फिल्म ‘दबंग’ से सुपरहिट हुई थी. वहीं सलमान की पोस्ट का जवाब देते हुए सोनाक्षी ने उनकी इंस्टा स्टोरी को री-पोस्ट किया और लिखा, '18 जुलाई... खूब मजे करो.'
फिल्म से जुड़ी खास बातें
वहीं बात करें फिल्म ‘निकिता रॉय’ के बारे में तो, इसे कुश एस. सिन्हा ने डायरेक्ट किया है, जो सोनाक्षी सिन्हा के भाई हैं. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, अर्जुन रामपाल और परेश रावल मुख्य भूमिकाओं में हैं. वहीं बता दें कि ये फिल्म पहले 27 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे 18 जुलाई को रिलीज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने सबको पीछे छोड़ा, टीआरपी लिस्ट में चौथी बार बना नंबर 1, यहां देखें टॉप 10 शोज