Salman khan Sikandar shooting starts in Taj Falaknuma Palace: सलमान खान बीते कुछ दिनों से काला हिरण शिकार मामले को लेकर चर्चा में है. इसके लेकर बिश्नोई गैंग लगातार उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है. वहीं बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों के बीच सलमान खान भारी-भरकम सुरक्षा के बीच अपनी मच अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंच चुके हैं. सलमान खान हैदराबाद के जिस ताज फलकनुमा पैलेस में अपनी फिल्म की शूटिंग करने वाले हैं, वह इंडिया के सबसे खूबसूरत पैलेस में शुमार है. ये जगह सलमान के लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि यहीं पर उनकी बहन अर्पिता की शादी आयुष शर्मा से हुई थी. आइए एक झलक देखते हैं इस खूबसूरत महल की.
Latest, #Sikandar Hyderabad schedule is on team reached there salman kal sayad join kare at taj falaknama palace pic.twitter.com/MaXLBSAJMY
— rishabh singh (@RishabhSin1312) November 2, 2024
नवाब ने 40 लाख में बनवाया था पैलेस
फलकनुमा पैलेस यानी नाम से ही जाहिर हो रहा है कि आसमान के जैसा खूबसूरत और बड़ा होगा. हैदराबाद की आन बान और शान का प्रतीक कहा जाने वाला यह ताज फलकनुमा पैलेस (Taj Falaknuma Palace), हर शख्स को अपनी खूबसूरती में खो जाने के लिए मजबूर कर देता है. ताज फलकनुमा पैलेस को 1893 में नवाब विकार-उल-उमरा (Nawab Vikar-Ul-Umra) ने 40 लाख रुपये में बनवाया था, जिसे अब 5 स्टार होटल के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. यह निजाम-ए-शान का प्रतीक एक ऐसा पैलेस है, जिसमें दुनिया की सबसे बड़ी डाइनिंग टेबल मौजूद है.
बेहद आलीशान है फलकनुमा पैलेस
बिच्छू जैसी बनी फलकनुमा की इमारत, बाहर से जितनी खूबसूरत है, अंदर से उतनी ही आलीशान है. बात चाहे पैलेस की दीवारे की करें या कमरे की, सभी बेहद खूबसूरत और आलीशान दिखते हैं. यहां की खूबसूरती लोगों के होश उड़ा जाती है.
लाइब्रेरी में मौजूद हैं 6 हजार किताबें
32 एकड़ में फैले इसे पैलेस में 6 हजार किताबों से सजी लाइब्रेरी भी है, जो कि वॉलनट क्रॉफ्ट रूफ के नीचे बनी है.
पैलेस में है दुनिया की सबसे बड़ी डाइनिंग टेबल
वहीं पैलेस के सबसे शानदार नगीने की बात करें, तो वो है इसकी डाइनिंग टेबल, जो कि सात अलग-अलग टुकड़ों से बनी है और इसे दुनिया की सबसे बड़ी डाइनिंग टेबल कहा जाता है. ये टेबल 80 फीट लंबी है जहां 101 गेस्ट्स एक साथ बैठकर खाना खा सकते हैं.
डाइनिंग रूम की खासियत जान होंगे हैरान
आपको जानकर हैरानी होगी कि डाइनिंग रूम की एक और बात हैरान करने वाली है और वो है उसकी दीवारों पर मौजूद खूबसूरत पेंटिग्स. दरअसल, यहां जो पेंटिग्स लगी है वह कुछ और नहीं बल्कि निजाम का मेन्यू था. कहा जाता है कि निजाम अपनी पसंद का खाना चुनने के लिए इनकी ओर इशारा कर देते थे. इसके अलावा डाइनिंग रूम में एक और हैरान करने वाली खासियत छिपी है और वो ये है कि इस एरिया को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि धीरे से बोली गई बात भी टेबल के एक कोने से दूसरे कोने तक आसानी से पहुंच जाती है. इसके अलावा दुनिया में जो 2 मैनुअली ऑपरेटेड पाइप ऑरगन हैं, उनमें से एक इस पैलेस में ही मौजूद है.
फलकनुमा में हुई थी सलमान की बहन की शादी
पैलेस की गोल टैरेस से हैदराबाद का नजारा कुछ ऐसा दिखता है कि दुनियाभर की दौलत फीकी पड़ जाती है. हैदराबाद के बीचों-बीच बना ये फलकनुमा पैलेस, दुनिया का सबसे शानदार पैलेस होने के साथ-साथ हिंदुस्तान की जमीन पर आसमान के टुकड़े से कम नहीं है. इसी पैलेस में सलमान खान की बहन अर्पिता की शाही अंदाज में हुई था.अर्पिता की शादी में आए मेहमानों के लिए दुनिया के सबसे बड़े डाइनिंग टेबल पर 32 किस्म के हैदराबादी व्यंजन परोसे गए था.
ये भी पढ़ें- कार्तिक की फिल्म 'भूल भुलैया 3' ने रचा इतिहास, रिलीज के पहले दिन बना दिए ये पांच बड़े रिकॉर्ड्स