Salman Khan Threat: सलमान खान अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. उन्हें लगातार किसी न किसी तरह से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. इनमें से कुछ धमकियां फर्जी हैं. हालांकि, कुछ धमकियां कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने भी गदी हैं. कुछ दिन पहले ऐसी ही एक धमकी में सलमान से 5 करोड़ रुपये की मांग की गई थी. अब मुंबई पुलिस ने मंगलवार 12 नवंबर 2024 को 24 साल के इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. वह खुद को एक सॉन्ग राइटर बता रहा है जो सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर उन्हें धमका रहा था.
पुलिस ने सोहेल पाशा को हिरासत में लिया
मंगलवार को क्राइम ब्रांच ने कर्नाटक के रायचूर से सोहेल पाशा नाम के लड़के को गिरफ्तार किया. वह फिल्मों में सॉन्ग राइटर बनना चाहता है. उसने सलमान के नाम धमकी भरा मैसेज भेजा था. पुलिस ने 24 साल के सोहेल को गिरफ्तार हिरासत में ले लिया. पुलिस ने दावा किया कि उसने कथित तौर पर अपने लिखे गीतों को पॉपुलर बनाने के लिए ये धमकियां भेजी थीं. वह फेमस होने के लिए सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के नाम इस्तेमाल कर रहा था.
ये भी पढ़ें- UPSC निकालने के लिए गर्लफ्रेंड होनी चाहिए या नहीं, 12वीं फेल एक्टर ने दो टूक में कही ये बात
सोहेल की धमकी में क्या था?
बता दें कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस को 7 नवंबर को धमकी भरे मैसेज मिले थे. संदेश भेजने वाले ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य होने का दावा किया था. उसने धमकी दी कि अगर सुपरस्टार उसे 5 करोड़ रुपये नहीं देंगे तो वह अभिनेता और उनकी आने वाली फिल्म 'सिकंदर' के एक गीत के लेखक को जान से मार देगा.
भेजा था ऐसा धमकीभरा मैसेज
सोहेला पाशा ने वॉर्निंग दी थी और लिखा था: "गीतकार की हालत ऐसी हो जाएगी कि वह अब गीत नहीं लिख पाएगा. अगर सलमान खान में हिम्मत है तो उन्हें बचा लें." गिरफ्तारी के बाद सोहेल पाशा की पोल खुल गई. उसने ये धमकी भरे मैसेज सलमान की आने वाली सिकंदर के लिए दी थी. वह खुद सॉन्ग राइटर बनने की चाह रखता है. सस्ती पब्लिसिटी के लिए उसने बिश्नोई गैंग और सलमान खान के नाम का इस्तेमाल किया.
सलमान खान इन दिनों हैदराबाद में अपनी आगामी फिल्म सिकंदर की शूटिंग कर रहे हैं. भाईजान के लिए शूटिंग सेट पर 4 लेवल की हाई सिक्योरिटी रखी गई है. उनकी सुरक्षा के लिए 50 से 70 सदस्यों की एक सुरक्षा टीम काम कर रही है.
ये भी पढ़ें- 'शक्तिमान' की वापसी पर भड़के फैंस, मुकेश खन्ना के लुक को देख लोगों ने पकड़ लिया माथा