एक समारोह के टाइम सामंथा ने कहा, 'जेनिफर साल्के (प्राइम वीडियो हेड) के पास इस इंटरकनेक्टेड जासूसी दुनिया को बनाने का शानदार विचार था'. पहला सीजन अमेरिका में आधारित है, दूसरा इटली, फिर भारत और अगला मेक्सिको में है इसलिए यह शानदार है. हमारे लिए वास्तव में हमारे देश को छोड़े बिना वैश्विक जासूसी ब्रह्मांड से जुड़ने का एक अविश्वसनीय अवसर है. प्रियंका ने रिचर्ड मैडेन के साथ सिटाडेल के अमेरिकी अध्याय का नेतृत्व किया था.
सामंथा ने बताया प्रियंका को रोल मॉडल
सामंथा ने प्रियंका चोपड़ा के लिए कहा कि वह हम लड़कियों के लिए रोल मॉडल हैं. उन्होंने हमें बड़ा सोचने की प्रेरणा दी है. ये हमारे लिए बहुत अच्छा अवसर है. साथ ही उन अभिनेत्रियों के साथ आने का भी जिन्होंने सिटाडेल अन्य सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है.
राज और डीके की तारीफ
सामंथा ने राज और डीके के साथ काम करने के लिए कहा कि वे उनकी फिल्म निर्माण का अलग ही प्रकार है. इस समय उनके प्रोडक्शन का हिस्सा बनना हर किसी का सपना होता है. वे एक्टर को सही मायने में अभिनय करने और कुछ नया करने का मौका देते हैं.
ये भी पढ़ें- जान्हवी कपूर ने सोशल मीडिया पर खुलेआम इस ख्वाहिश कि किया इजहार, लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
ये भी पढ़ें- सौतेली मां करीना ने सारा से किया था ऐसा सवाल, शर्म से लाल हो गई थी एक्ट्रेस
सिटाडेल: हनी बनी में आई नजर
सिटाडेल: हनी बनी में सामंथा ने वरुण धवन के साथ काम किया है. इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया है. फिल्म का निर्देशन राज और डीके की सुपरहिट जोड़ी ने किया है. निर्देशकों की ये जोड़ी शोर इन द सिटी, गो गोवा गॉन, हैप्पी एंडिंग जैसी फिल्में बना चुकी है.
ये भी पढ़ें- 'गोलमाल 5' से लेकर 'दृश्यम 3' तक अजय देवगन की इन फिल्मों की हुई अनाउंसमेंट, एक्शन-रोमांस-थ्रिलर होगा जबर्दस्त
ये भी पढ़ें- IPL ऑक्शन में दिखेगा गोविंदा के दामाद नीतीश राणा का जलवा, करोड़ो में रखी खुद की कीमत