दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी ने सुरेखा को जमकर लताड़ लगाई है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "एक सम्माननीय महिला मंत्री ने जो अपमानजनक टिप्पणी की है उसे देखकर मुझे बेहद दुख हुआ है. यह शर्म की बात है कि सेलेब्स और फिल्म बिरादरी के सदस्य आसान टारगेट बन जाते हैं. हम फिल्म इंडस्ट्री के रूप में अपने सदस्यों पर इस तरह के शातिर मौखिक हमलों का विरोध करने में एकजुट हैं.
उन्होंने आगे कहा, "किसी को भी राजनीतिक लाभ के लिए इस स्तर तक नहीं गिरना चाहिए. खासकर महिलाओं को अपने राजनीतिक विवाद में घसीटकर और घृणित काल्पनिक आरोप लगाकर राजनीतिक लाभ कमाए. हम अपने नेताओं को समाज को रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाने के लिए चुनते हैं, न कि संवाद को कम करके इसे दूषित करने के लिए. राजनेताओं और सम्माननीय पदों पर बैठे लोगों को बेहतर उदाहरण पेश करने चाहिए. उन्होंने हैशटैग भी जोड़ा, "फिल्म इंडस्ट्री इसको बर्दाश्त नहीं करेगी"
सुपरस्टार जूनियर NTR ने सुरेखा के बयान का विरोध किया और लिखा, कोंडा सुरेखा गारु, निजी जीवन को राजनीति में घसीटना बहुत नीच हरकत है. पब्लिक सेलिब्रिटीज के लिए आप जैसे जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को गरिमा बनाए रखनी चाहिए और निजता का सम्मान करना चाहिए. यह देखना निराशाजनक है कि बेबुनियाद बयानों को फैला रही हैं. जब दूसरे हमारे खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाएंगे तो हम चुप नहीं बैठेंगे. हमें इससे ऊपर उठना चाहिए और एक-दूसरे की सीमाओं का सम्मान करना चाहिए."
एक्टर नानी ने भी सामंथा और चैतन्य के सपोर्ट में आए. उन्होंने लिखा, मंत्री सुरेखा को किसी भी सेलेब्रिटी के बारे में बिना किसी बुनियाद के इस तरह की बकवास नहीं करनी चाहिए. जब आपके शब्द ऐसे हैं, तो हम नासमझ हैं कि सोचते हैं कि आप अपने लोगों के प्रति जिम्मेदार होंगी.’
नागा चैतन्य के भाई अखिल अक्किनेनी ने भी एक्स कपल का सपोर्ट किया है. अखिल अक्किनेनी ने मां अमला के पोस्ट को रीशेयर कर अपना सपोर्ट दिखाया है. नागा अर्जुन की पत्नी अमला अक्किनेनी अपने पोस्ट में लिखती हैं, ‘मैं ये देखकर हैरान हूं कि एक महिला मंत्री ने अपनी राजनीतिक फायदे के लिए ऐसी बातें कहीं.’
दिग्गज अभिनेता और भारत राष्ट्र समिति के नेता प्रकाश राज ने कोंडा सुरेखा की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए एक्स पर लिखा, “क्या बेशर्म राजनीति है…क्या फिल्मों में काम करने वाली महिलाएं छोटी हैं? ”
सिंगर चिनमयी श्रीपदा ने लिखा, दुर्भाग्य से मैं देख रही हूं कि किस तरह लोग, तेलुगु यूट्यूब चैनल, मीडियाकर्मी सामंथा के नाम का इस्तेमाल अपने फायदे, एजेंडे और व्यूज से पैसे कमाने के लिए कर रहे हैं. उन्हें सामंथा या उसके नाम की जरूरत है. वह हमेशा इतनी ऊंची रहेगी कि कोई भी उसे छूने का सपना भी नहीं देख सकता. नवरात्रि उन सभी को उनके कर्मों के अनुसार दण्डित होने की शुभकामना देने का अच्छा समय है. शुभ महालया.
एक्ट्रेस और भाजपा नेता खुशबू सुंदर ने कोंडा सुरेखा की कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने लिखा, मैंने सोचा कि यह भाषा केवल वही लोग बोलते हैं जिन्हें 2 मिनट का फेम चाहिए होता है, लेकिन यहां मैं महिलाओं का घोर अपमान होते हुए देखती हूं. एक जिम्मेदार मंत्री को इस तरह का आपत्तिजनक बयान नहीं देना चाहिए."