संजय दत्त की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'The Bhootnii' इस दिन थियेटर्स में मचाएगी धूम, कॉमेडी का भी मिलेगा तड़का

The Bhootnii Release Date: संजय दत्त एक हॉरर कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम 'द भूतनी' है. इस फिल्म का टीजर भी रिलीज हो गया है और फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस हो चुकी है.

The Bhootnii Release Date: संजय दत्त एक हॉरर कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम 'द भूतनी' है. इस फिल्म का टीजर भी रिलीज हो गया है और फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस हो चुकी है.

author-image
Uma Sharma
New Update
dryd

image source social media

The Bhootnii Release Date: बॉलीवुड के संजू बाबा यानी की संजय दत्त अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उनकी सभी फिल्मों  के फैंस के साथ-साथ हर कोई दीवान है. वहीं अब संजय दत्त एक हॉरर कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं. जी हां, जिसका नाम 'द भूतनी' है. बता दें कि इस फिल्म का टीजर भी रिलीज हो गया है और साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस हो चुकी है. आइए आपको बताते हैं. 

Advertisment

संजय दत्त ने शेयर की फिल्म को लेकर ये जानकारी

आपको बता दें कि फिल्म 'द भूतनी' में संजय दत्त के साथ-साथ मौनी रॉय, पलक तिवारी और सनी सिंह अहम किरदार में नजर आएंगे. ये एक लव स्टोरी है, जिसमें मौनी रॉय एक भूतनी के किरदार में नजर आने वाले हैं. वहीं इस फिल्म का जो टीजर रिलीज किया गया है, उसे देखकर फिल्म को लेकर लोगों के बीच एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है. संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फिल्म बाकी जानकारी सांझा की है.

भूतनी से लड़ते हुए दिखाई दिए संजय दत्त 

बता दें अपने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म इंस्टाग्राम पर संजय दत्त ने फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए लिखा- इस गुड फ्राइडे, डर को एक नई तारीख मिल गई है- FridayThe18th! पहले कभी न देखी गई हॉरर, एक्शन और कॉमेडी के लिए तैयार हो जाइए! # भूतनी मचाएगी तांडव 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में! वहीं शेयर की इस वीडियो में संजय दत्त भूतनी से लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.  

यूजर्स ने किए ये कमेंट 

इस वीडियो में आप देख सकते हैं संजय दत्त का लुक काफी इंप्रेस करने वाला लग रहा है. वहीं वीडियो देख यूजर्स भी खूब कमैंट्स कर रहे हैं. एक यूजर में लिखा- संजय दत्त शानदार लुक. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- जय शंकर भगवान की. जान संजय दत्त. एक ने लिखा- ऑल द बेस्ट सर. 

ये भी पढ़ें: Govinda-Sunita Divorce Rumors: तलाक की अफवाहों पर गोविंदा के साथ ये फैमिली मेंबर भी दे चुके हैं रिएक्शन

latest news in Hindi Film The Bhootnii Sanjay Dutt Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi
Advertisment