संजय दत्त ने बेटी इकरा के प्यार होने पर दिया ऐसा जवाब, कहा- 'हो सकता है दोबारा जेल जाना पड़े'

Sanjay Dutt: संजय दत्त को अपनी लाइफ में कई बार प्यार हुआ. लेकिन उन्होंने एक बातचीत के दौरान अपने बच्चों के प्यार होने के बारे में बात करते हुए कुछ ऐसा जवाब दिया, जिसके बारे में जानकर आप सब हैरान हो जाएंगे.

Sanjay Dutt: संजय दत्त को अपनी लाइफ में कई बार प्यार हुआ. लेकिन उन्होंने एक बातचीत के दौरान अपने बच्चों के प्यार होने के बारे में बात करते हुए कुछ ऐसा जवाब दिया, जिसके बारे में जानकर आप सब हैरान हो जाएंगे.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-03-09T153303.799

बच्चों को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं संजय दत्त (Photo: Social Media)

Sanjay Dutt: संजय दत्त (Sanjay Dutt) की प्रोफेशनल लाइफ शानदार रही लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ में खूब उथल-पुथल हुई. हालांकि उन्होंने हर मुश्किल दौर से खुद को निकाल कर साबित किया कि अगर ठान लो तो आप क्या नहीं कर सकते हैं. ड्रग्स की लत से लेकर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जंग लड़ने तक संजय नें अपनी जिंदगी में कई दर्द का सामना किया है. ऐसे में एक्टर नहीं चाहते हैं कि अपनी जिंदगी में जिन दिक्कतों का सामना उन्होंने किया है, वो उनके बच्चे भी करें. 

Advertisment

बच्चों को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं संजय दत्त

बता दें कि संजय दत्त की दूसरी पत्नी मान्यता दत्त से उन्हें दो जुड़वा बच्चे इकरा और शाहरान हैं. संजय अपने दोनों बच्चों को लेकर काफी ज्यादा प्रोटेक्टिव हैं.वे अक्सर उनकी सुरक्षा के बारे में भी बात करते हैं. एक बातचीत के दौरान संजय दत्त ने बताया था कि अगर उनके बच्चों को किसी से प्यार हो जाए और ये खबर जब वह उन्हें आकर बताएंगे तो वो किस तरह से रिएक्ट करेंगे और उनका जवाब अजीब शॉकिंग था.

बेटी इकरा के प्यार होने पर दिया ये जवाब

संजय दत्त ने कहा- 'अगर मेरा बेटा शाहरान मुझे आकर कहेगा कि उसे किसी से प्यार हो गया है तो वो ठीक है. लेकिन अगर बेटी इकरा आकर कहेगी तो वो भी ठीक है लेकिन मुझे इस बात की फिक्र होगी कि इकरा का प्यार कौन है, क्या है.' वहीं आगे संजय ने कहा कि 'हो सकता है कि शायद मुझे वापस 5 साल के लिए जेल जाना पड़े.'

त्रिशाला के पैर तोड़ने की कही बात

वहीं, आपको जानकर हैरानी होगी कि जहां एक तरफ संजय दत्त अपने जुड़वां बच्चे इकरा और शाहरान को लेकर प्रोटेक्टिव  हैं, तो वहीं दूसरी तरफ वह अपनी पहली पत्नी की बेटी त्रिशाला को लेकर काफी स्ट्रिक्ट हैं. ये बात उन्होंने खुद मानी है. एक्टर ने भूमि में अपनी ऑन-स्क्रीन बेटी अदिति राव हैदरी के बारे में बात  करते हुए उनकी तुलना ऑफ-स्क्रीन बेटी त्रिशाला से की थी और कहा कि- 'अगर त्रिशाला ने एक्टिंग को करियर के तौर पर चुना होता तो मैं उसके पैर तोड़ देता, लेकिन अदिति के साथ मैं ऐसा नहीं कर रहा हूं.' संजय ने कहा- मुझे खुशी है कि त्रिशाला के सिर से एक्टिंग का भूत उतर गया और उसने फॉरेंसिक साइंस की पढ़ाई की.

ये भी पढ़ें- करीना कपूर रमजान में हिजाब में आईं नजर, पति सैफ संग पहुंची मक्का-मदीना? जानिए वायरल तस्वीरों का सच

Bollywood News in Hindi Sanjay Dutt daughter Sanjay Dutt sanjay dutt children Entertainment News in Hindi sanjay dutt first wife sanjay dutt kids मनोरंजन की खबरें Sanjay Dutt Daughter Trishala Dutt latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें
Advertisment